Updated: काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दे दिया है. थोड़ी देर में होगा सजा का ऐलान
Jodhpur court convicts Salman Khan, acquits rest in 1998 blackbuck poaching case pic.twitter.com/bUgSa7zaIM
— ANI (@ANI) April 5, 2018
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान जोधपुर कोर्ट पहुंच चुके हैं इस संबंध में थोड़ी ही देर में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इससे पहले सलमान खान 3 केसों में बरी हो चुके हैं आज उन पर चौथा केस का फैसला सुनाया जाएगा. कोर्ट द्वारा इस मामले की कार्यवाही 11:45 पर शुरू की जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गवाहों ने बयान दिया था कि जोधपुर से सटे कांकाणी गांव की सीमा पर अक्टूबर 1998 की रात सलमान ने दो काले हिरणों का शिकार किया. गवाहों का यह भी कहना था कि सैफ अली खान नीलम सोनाली और तब्बू भी सलमान के साथ उस गाड़ी में सवार थे और इन लोगों ने सलमान खान को शिकार के लिए उकसाया था और यह सब भी कोर्ट पहुंच चुके हैं.
Jodhpur: Salman Khan arrives at court, verdict in #BlackBuckPoachingCase to be pronounced shortly. pic.twitter.com/FpJPSRRY2r
— ANI (@ANI) April 5, 2018
Jodhpur: Accused Sonali Bendre & Tabu arrive in court, verdict in #BlackBuckPoachingCase to be pronounced shortly. pic.twitter.com/jEXXkPyX2E
— ANI (@ANI) April 5, 2018
20 सालों से यह मामला फैसले का इंतजार कर रहा है मगर अभी तक अभी तक मामला तारीखों पर ही चलता गया है 5 अप्रैल को यह मामला एक फैसले का रूप ले सकता है जिसमें सलमान खान को बरी भी किया जा सकता है और उन्हें सजा भी हो सकती है.