जैसा की आज के समय में सब के सब लोग फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है हम जानते है कि फ़ोन के बहुत से फायदे होते है पर कुछ परेशानी भी होती है जो हमारे लिए हानिकारक होती है. जैसे कि फ़ोन का बार बार गर्म होना, हैंग होना जो हमे काफी इर्रिटेट करती है. तो आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे टिप्स जिनको फॉलो करके आप फ़ोन में होने वाली इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते है. जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले है-
1. अनवांटेड ऐप्स
फ़ोन का अधिक गर्म होने का एक बहुत बड़ा कारण अनवांटेड ऐप्स भी हो सकती है. कुछ ऍप्लिकेशन्सस जिन्हे हम यूज़ भी नहीं करते फिर भी बैकग्राउंड में लगातार रन करती रहती है इससे भी हमारे फ़ोन में हिट प्रॉब्लम होने लगती है. ऐसे में जितनी भी अनवांटेड ऐप्स है उनको हटा दे. जिससे आपका फ़ोन हैंग होना भी कम कर देगा.
[ये भी पढ़े : बिना सेटिंग खोले अपने Android फ़ोन की कॉन्फ़िगरेशन देखे]
2. फ़ोन कवर
आज की जनरेशन में क्रिएटिविटी का अच्छा उद्हारण फ़ोन कवर है हर कोई अपने फ़ोन को अच्छा लुक देने के लिए तरह तरह के फ़ोन कवर का यूज़ करता है. मगर फ़ोन में हिट जेनेरेट होने की एक वजह फ़ोन कवर भी होते है. कुछ फ़ोन केस स्मार्टफोन को पूरी तरह से कवर कर लेते है ऐसे में आपका फ़ोन गर्म हो जाता है आप इस केस में अपने फ़ोन कवर हटा दे या केस कवर बदल दे.
3. डिवाइस
हिट जेनेरेट होने की एक वजह बहुत सारे गेजेट्स को एक साथ रखना भी हो सकता है जैसे की पावर बैंक ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि यदि आप पावर बैंक का इस्तेमाल करते है तो ध्यान रखे की पॉवर बैंक और फ़ोन दोनों को एक साथ न रखे. साथ होने के कारण ये गेजेट्स हिट जेनेरेट करने लगते है और आपका स्मार्टफोन हिट करने लगता है.
[ये भी पढ़े : जानिए क्या है पेटीएम पेमेंट बैंक और किस तरह होगा आपको लाभ]
4. बैटरी चार्ज
स्मार्टफोन में चार्जिंग के समय हिट होने करने की एक वजह नेट ऑन रहना भी है जिससे बैकग्राउंड में लगभग बहुत सारी ऐप्स रन रहती है और आपका फ़ोन हिट करने लगता है इससे बचने के लिए आप चार्जिंग करते समय डाटा कनेक्शन ऑफ कर दे जिससे आपका फ़ोन हिट प्रॉब्लम नहीं करेगा.
ध्यान रखे अगर आपका फ़ोन जयदा हिट कर रहा है तो नेट ऑफ़ कर दे, चार्जिंग भी न करे, अगर हो सके तो कॉल ना करे या ईरफ़ोन का यूज़ करे.