इंडियन प्रीमियर लीग 2018 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है जैसे-जैसे मैच हो रहे हैं प्लेऑफ की 4 टीमों की तस्वीरें साफ होती दिखाई दे रही हैं. मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 40वां मैच खेला जाएगा यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रात्रि 8:00 बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो की स्थिति सामने आ खड़ी है क्योंकि इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में आठवें पायदान पर बनी हुई है.राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखना है तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी किंतु सामने किंग्स इलेवन पंजाब जैसी मजबूत टीम है. हालांकि क्रिकेट की दुनिया में कभी भी किसी भी टीम को मजबूत और कमजोर नहीं माना जा सकता. यदि राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो राजस्थान के इन 3 खिलाड़ियों को कमाल का प्रदर्शन करना होगा.
बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स आईपीएल 2018 में सबसे महंगे खिलाड़ी है, किंतु उन्होंने अपनी कीमत के अनुसार अब तक प्रदर्शन नहीं किया है. पिछले मैच में भी पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने मात्र 12 रन बनाए थे और गेंदबाजी से 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया था. यदि इस मैच में पंजाब जैसी मजबूत टीम को हराना है तो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा जिसके लिए वह जाने जाते हैं.
जयदेव उनादकट
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अब तक आईपीएल 2018 में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें जयदेव उनादकट आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज है, किंतु अब तक जयदेव उनादकट पूरे आईपीएल में सिर्फ 7 विकेट ले पाए है किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों को रोकना है तो जयदेव उनादकट को अपने निर्धारित 4 ओवरों में बढ़िया गेंदबाजी करनी होगी.
जोस बटलर
पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ जोस बटलर ने शानदार अर्धशतक जमाया था 39 गेंदों का सामना करने के बाद उन्होंने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी जिसके दौरान 7 चौके जमाए थे. किंतु यह पारी उनकी राजस्थान रॉयल्स को जीत नहीं दिला सकी थी यदि इस मैच में पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जीत चाहिए तो जोस बटलर के बल्ले से कम गेंदों में ज्यादा रन आने चाहिए.