गाड़ी की सर्विस के लंबे बिल से परेशान हैं तो अपनाएं यह उपाय

अगर आपके पास गाड़ी या बाइक है तो उसकी सर्विस समय समय पर कराते होंगे। लंबे समय तक गाड़ियों को ठीक प्रकार से चलाने के लिए गाड़ियों की सर्विस कराना आवश्यक है। छोटी-छोटी परेशानी होने पर कुछ लोग गाड़ी की सर्विसिंग की तरफ ध्यान नहीं देते और इग्नोर कर देते हैं। धीरे-धीरे छोटी समस्या ही बड़ी बन जाती है फिर गाड़ी की सर्विसिंग कराना मजबूरी बन जाती है जो लंबे चौड़ा बिल बनकर आपकी परेशानी को और बढ़ा देती है।

Trouble About Vehicle Service

इस लेख के द्वारा हम आपको बताएंगे कि गाड़ी की सर्विस करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1- रेगुलर सर्विस-: लंबे बिल से बचने के लिए गाड़ी /बाइक्स की रेगुलर सर्विस कराएं। छोटी-छोटी चीजों को इग्नोर ना करें क्योंकि लापरवाही किसी बड़े पार्टस में खराबी ला सकती है जिसके बाद आपके सिर पर लंबा चौड़ा बन जाता है। रेगुलर सर्विस कराने से गाड़ी ठीक रहती है और जल्दी ही किसी पार्टस में खराबी नहीं आती।

2- सर्विस ऑथोराइज़्ड सेंटर से करायें-: लोगों में भ्रम होता है कि ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से सर्विस कराना महंगा पडता है, जिसकी वजह से वह लोकल सर्विस सेंटर से सर्विस करा लेते हैं, जबकि लोकल मैकेनिक के पास पर्याप्त टूल्स भी नहीं होते और जुगाड़ करके ही गाड़ी को खोला जाता है जिससे गाड़ी को नुकसान भी हो सकता है। लोकल मैकेनिक धोखाधड़ी भी करते हैं। गाड़ी में ऑइल चेंज, ब्रेक शू बदलवाना जैसी चीजों को लोकल ऑपरेटर से करवाया जा सकता है।

[ये भी पढ़ें: मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में 50 फीसदी की वृद्धि संभव]

3- सामने कराये सर्विस-: गाड़ी की सर्विस अपने सामने ही कराएं क्योंकि सर्विस सेंटर वाले गाड़ी में ऐसी चीजे डालने के लिए भी कहते हैं जिसकी कोई जरूरत नहीं होती इसीलिए उनकी बातों में न आकर आंखों के सामने गाड़ी की सर्विस करायें और आपकी गाड़ी को जिन चीजों की रिक्वायरमेंट है वहींं डलवाएं।

4- इंजन ऑयल का रखें ध्यान-: सभी गाड़ियों में इंजन के हिसाब से अलग-अलग ग्रेड का इंजन आयल डाला जाता है, जिसका विवरण सर्विस बुक में मिल जाता है, इसीलिए वही ऑइल इस्तेमाल करें जिसकी आपकी गाड़ी को जरूरत हो सस्ते के चक्कर में लोकल इंजन ऑयल न डलवाएंं।

5- ओरिजिनल पार्ट्स डलवाए-: गाड़ी का कोई पार्टस खराब हो गया है तो इस बात का ध्यान रखें कि नया पार्टस ओरिजिनल हो, कुछ पैसे बचाने के चक्कर में नकली और सस्ते पार्टस डलवाने से गाड़ी में बड़ा नुकसान भी हो सकता है जिसका भुगतान आपको बाद में चुकाना होगा। गाड़ी सर्विस सेंटर पर ले जाने से पहले गाडी में क्या कराना है इसकी एक लिस्ट भी बना लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.