भीम आधार पे ऐप के जरिये PM मोदी इंडिया को डिजिटल बनायेंगे जानिए कैसे

How to Make PM Modi India Digital Through BHIM Aadhaar Pay app

14 अप्रैल दिन शुक्रवार को बाबा सहाब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के इस शुभ मोके पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नागपुर में BHIM Aadhaar Pay App को लांच कर इंडिया को डिजिटल इंडिया बनाने का एक ओर बड़ा कदम उठाया है.

भीम आधार पे ऐप एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी हेल्प से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते है यानी कैश की दिक्कत से छुटकारा मिलेगा और बड़े आराम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे और ये ऐप न केवल उनके लिए है जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और मोबाइल फोन है बल्कि उनके लिए भी है जिनके पास ये सब नहीं है.

इस ऐप को पूरा का पूरा बायोमैट्रिक बनाया गया है जब आप बाजार में कोई भी सामान खरीदने जायेंगे तो BHIM Aadhaar Pay App की सहायता से मर्चेंट (बनिया, दुकानदार) को खरीदारी को बड़ी आसान से पेमेंट कर सकेंगे, मतलब आपके पास भीम पे ऐप हो ये जरूरी नहीं बस आप जिससे सामान खरीद रहे हो उसके पास ये ऐप होना जरूरी है

कैसे करे, Bhim Aadhaar Pay App से ऑनलाइन पेमेंट

किसी भी विक्रेता (सामान बेचने वाला) को सबसे पहले भीम आधार पे ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा.

इसके बाद उन्हें अपने फिंगरप्रिंट (उंगलियों के निशान) और आधार कार्ड के जरिए इसमें रजिस्टर करना होगा, ये तो था कोई भी दुकानदार कैसे Use करेगा लेकिन अब सवाल आता है कि यूजर (कस्टमर्स) कैसे भीम आधार पे ऐप का उपयोग कर सकेंगे.

ये भी पढ़े: Bharat Ke Veer App हुआ लांच कैसे करे शहीद जवानो की आर्थिक मदद

जब दुकानदार या कोई भी सामान बेचने वाला या पेमेंट कलेक्ट करने वाला एक भीम आधार पे को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेगा उसके बाद वो किसी भी कस्टमर्स से ऑनलाइन पेमेंट ले सकता है. तो हम आपको बताते है कि इस App के जरिये कस्टमर्स के बैंक अकाउंट से पैसे सीधे मर्चेंट के बैंक अकाउंट में जाएंगे… पैसे देने वाले (कस्टमर/ग्राहक) को अपना आधार नंबर देना पड़ सकता है फिर बाद में उसका बैंक अकाउंट कन्फर्म होगा की कौन से बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांस्फर करने है इस तरह से आप ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे.

क्या क्या फायदे होंगे Bhim Aadhaar Pay App से

1– सिर्फ पेमेंट लेने के लिए, मोबाइल और इंटरनेट की जरुरत होगी.

2– Bhim Aadhaar Pay App से पेमेंट करने के लिए आपके आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी.

3– भीम आधार पे ऐप मर्चेंट के पास होगा जिसे एक बायोमेट्रिक डिवाइस से जोड़ा जाएगा.

4– ग्राहक को किसी भी डेबिट कार्ड या किसी भी पासवर्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

5– मर्चेंट को भी इस स्कीम के तहत कैशबैक का लाभ मिल सकेगा.

6– खबर है ये भी है कि कोई भी सर्विस टैक्स नहीं लगेगा.

अब तक इस प्लेटफॉर्म पर 27 बैंक और 3 लाख से ज्यादा मर्चेंट आ चुके है अब ये विक्रेता Aadhar Pay के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट करना शुरू कर सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.