8 नवंबर 2016 को नोटबंदी को पूरा एक साल हो चूका हैं जहा हर तरफ नोटबंदी का विरोध देखने को मिल तो वही उससे कहि ज्यादा लोग समर्थन करते नजर आये. इसका निषेध हर जगह देखने को मिला लेकिन घाटकोपर् मुम्बई भाजपा सरकार की तरफ से स्वाक्षरी अभियान चलाया गया जो लोगो ने स्वाक्षरी और मोदीजी का समर्थन किया.भ्रष्टाचार और ब्लैकमनी को जड़ से उखाड़ने कई तरह के लिए सरकार के उठाए गए कई कदमों का जनता ने समर्थन किया. सरकार ने बेनामी संपत्ति को लेकर बड़ी कार्रवाई की, नए टैक्स पेयर्स की संख्या में इजाफा हुआ. नोटबंदी के बाद कर्मचारी ईएसआयसी, क!र्मचारी भविष्य निर्वाह निधी एक करोड़ से ज्यादा रिजिस्टर हुये डिजीटल पेमेन्ट में 56% की बढ़ोतरी पायी गयी.
ऑनलाइन रिटर्न भरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, लेसकैश इकॉनमी में तेजी आई. कामगार लोगो की पगार बैंक में जमा करने के लिये 50 लाख लोगो के खाते खोल गए. प्रॉपर्टी के दाम में कमी आई और लोन की किश्ते भी कम हो गईं. नोटबंदी नहीं होती तो आज 18 लाख करोड़ की हाई वैल्यू करंसी होती जो अब घटकर 12 लाख करोड़ हो चुकी है.
मंच पर 129 के नगरसेवक सूर्यकांत गव ळी, ईशाण्य जिला महामंत्री चंद्रकांत मालकर, ओबीसी ईशाण्य जिल्हा महामंत्री प्रकाश पाटील, रवि पुंज, सत्यवान गवली, मंगेश मस्तुद, पारूताई शेंडगे, उर्मिला घूले, सविता चाकणे, माझी नगरसेविका रितु तावडे, पुनम ताई बोराट, प्रविण विचारे थे.
[स्रोत- बालू राऊत]