मुंबई में भारी विरोध प्रदर्शन से रेल यातायात हुआ प्रभावित

मुंबई में रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे हजारों छात्रों द्वारा लगाया गया माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन के बीच जाम अब मुंबई के लिए सिरदर्द बन गया है हालांकि छात्रों का विरोध समाप्त करा दिया गया है मगर विरोध के कारण ट्रेनों का आवागमन हुआ बहुत प्रभावित. mumbai railway

रेलवे ट्रैक को ही क्यों बनाया निशाना

प्रदर्शनकारी जानते थे कि लोकल ट्रेन मुंबई की जान है और वही की रफ्तार इसलिए उन्होंने अपना विरोध करने का निशाना रेलवे ट्रैक को बनाया छात्रों ने माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर जाम लगाया जिस कारण 30 ट्रेनें रद्द हुई और प्रशासन को जल्द ही एक्शन लेना पड़ा

किस कारण था आंदोलन

मुंबई में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पिछले 4 सालों से कोई भी भर्ती नहीं हुई है हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार भटकते जा रहे हैं और इन्हीं सब के चलते 10 से ज्यादा छात्रों ने आत्महत्या कर ली है मगर अब ऐसा नहीं होगा.

यह आंदोलन थोड़ा उग्र भी होता दिखाई दिया जिसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी भी की गई. मुंबई में प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई पत्थरबाजी में जीआरपी के 5 और आरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए। इनमें कई महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.

रेलमंत्री पीयूष गोयल का बयान

पीयूष गोयल ने कहा, ‘रेलवे इस समय भर्तियां करने पर ध्यान दे रही है. निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रतियोगी भर्तियां करने के लिए रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन्स के मुताबिक पॉलिसी तैयार की है. अप्रेंटिस कर चुके छात्रों को उम्र में भी छूट दी जा रही है. यह देश में एक बार में हुई सबसे बड़ी भर्ती होने वाली है. इसमें हर तरह के युवाओं को रेलवे जॉइन करने का मौका है.

उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं सभी युवा दोस्तों से अपील करता हूं कि 31 मार्च से पहले-पहले जमकर आवेदन करें और भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनें, जिससे सबको एक समान मौका मिले और सब मिलकर देश की सेवा करें.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.