रोजाना इंडिया कोई ना कोई बड़ा धमाका होता ही रहता है, कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए तरह तरह के डिस्काउंट निकलती रहती है परन्तु आज की खबर में ऐसा कुछ नहीं है, आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हीरो एंड होंडा टू-व्हीलर पर 22000 तक का डिस्काउंट दी रही है.
आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कोई भी कंपनी BS3 मानक वाली मोटरसाइकिलों को बाजार में नहीं बेच पायेगी, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ऑटो इंडस्ट्री में हाहाकार मचा हुआ है हर तरफ एक ही मारा मारी है सभी कंपनी अपने अपने प्रोडक्ट्स बेचने में लगी गई है कैसे भी अपने बचे हुए BS3 वाले प्रोडक्ट्स बेच पाए.
बीएस 3 मानक वाली मोटरसाइकिलों व स्कूटरों बनाने वाली कंपनी ने अपने मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचने के लिए अंतिम बॉल पर सिक्स लगाने की कोशिश की है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से मिली निराशा के बाद अब इन कंपनियों ने अपने दुपहिया वाहनों पर 22 हजार रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया है.
हीरो-होंडा ऑफर है फायदा कैसे ले
ग्राहकों को अब करना क्या है अपने नजदीकी हीरो-होंडा शोरूम पर जाना है और 22000 डिस्काउंट के साथ अपना वहां ले आना है ये ऑफर केवल 31 मार्च 2017 तक है.
क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताविक ये कंपनी 1 अप्रैल से पहले बेच सकती है इसके बाद ये एक दम नहीं बकेंगे.
क्यों दे रही है हीरो-होंडा इतना डिस्काउंट
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार कंपनी BS3 वाहनों को 31 मार्च 2017 तक ही बेच सकती है या अगर नए मानक पर अपग्रेड करती है तो उसे ज्यादा दिक्कत ट्रांसपोर्टेशन पर आएगी क्योंकि डीलर्स के पास से दोबारा सारे वाहनों को प्लांट लाना पड़ेगा जो कि काफी महंगा होगा अंतिम रास्ता कंपनियों के पास ये है कि वो सस्ते से सस्ते दाम पर अपने वाहनों को बेच दें.