HDFC बैंक को एक गलती के कारण सुननी पड़ी लोगों की खरी खोटी

अपनी सुरक्षा का इंतजाम कौन नहीं करता मगर कभी-कभी सुरक्षा का इंतजाम भी विवाद करा सकता है और आप को खरी-खोटी सुनने के लिए मजबूर कर सकता है. आज के आधुनिक दौर में अगर आपको किसी की खिंचाई करनी है तो आप उसके सामने से जाकर उसे कुछ मत कहिए एक फोटो उठाइए एक अच्छा सा टेक्स्ट और भेज दीजिए ट्विटर पर जहां लोग बाकी कार्य अपने आप कर देंगे.Iron Spikeजी हां HDFC बैंक के मुंबई स्थित फोर्ट ब्रांच को Twitter पर लोग बैठे लोगों की मार झेलनी पड़ी दरअसल मामला यह है कि बैंक ने अपनी सुरक्षा के लिहाज से बैंक के गेट के सामने आयरन स्पाइक मतलब लोहे की नुकीली कीले लगायी. मगर यह लोगों को इतना नागवार गुजरा कि HDFC बैंक की इस ब्रांच को लोगों से माफी तक मांगनी पड़ी.

हालांकि निर्णय काफी अजीब था जो सोशल मीडिया पर वायरल होने का कारण बना लोगों का कहना था कि इन लोगों की वजह से सड़क पर चल रहे पैदल यात्रियों, बुजुर्गों और बच्चों को काफी नुकसान है अगर कोई नियंत्रण खो कर गिर पड़ा तो मर जायेगा. कुछ लोगों का कहना था यह कीले जानलेवा है और आवारा जानवरों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं.

लोगों ने क्या-क्या कहा

तारिक खान नाम के शख्स ने कहा- यह तस्वीर आपके एमजी रोड पर खुले नए ब्रांच की है. फैब इंडिया के अलावा यह एक अच्छा मॉडर्न ब्रांच है लेकिन यह कीलें क्यों लगा रखी है? रवि सुरोलिया नाम के यूजर का कहना है कि आप बेशक किसी बेघर को अपनी ब्रांच के बाहर मत रहने दीजिए लेकिन इस तरह की व्यवस्था से गलती से गिरने पर किसी को नुकसान पहुंचने के साथ ही उसकी मौत हो सकती है. कृपया इन्हें हटा दें. सिमोन मुंडे ने लिखा- एचडीएफसी बैंक की तरफ से बेघरों के संकट का यह समाधान निकाला गया है. ट्विटर पर हुई खिंचाई के बाद बैंक ने आज लोगों से माफी मांगी है.

बैंक ने मांगी माफी

इस संबंध में बैंक का कहना है कि कोर्ट ब्रांच पर लगी नुकीली की लगाने के बाद जनता को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है इन्हें हाल में हुए नवीकरण के तहत लगाया गया था. हम प्राथमिकता के आधार पर इन स्पाइक्स को हटा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.