भारत की राजनीति एक अलग मुकाम पर पहुंच रही है जिसमें कुछ राजनैतिक दलालों ने इस गंदी राजनीति में भगवान को भी नहीं छोड़ा. राजनीति अब जमीनी स्तर से आसमानी स्तर पर पहुंचने लगी है जिसमें नरेंद्र मोदी को रावण तार दिया गया है. उत्तर प्रदेश राजनीतिक प्रचार में ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी नेता को भगवान के अवतार में दिखाया गया है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 15 जनवरी यानी आज से 2 दिनों के लिए अमेठी दौरे पर है और उनके इस दौरे से पहले कांग्रेस समर्थकों ने अमेठी के गौरीगंज इलाके में जगह जगह राहुल गांधी के भगवान राम राम अवतार के पोस्टर लगाए जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण रूप में दिखाया गया है.
Poster seen in Amethi’s Gauriganj pic.twitter.com/mR3VnjpJeP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2018
लगाए गए पोस्टरों में यह भी लिखा गया है कि 2019 में राहुल राज आएगा यानी राम राज आएगा. इस पोस्टर के नीचे अभय शुक्ला का नाम लिखा है और माना जा रहा है कि अभय शुक्ला ने ही यह पोस्टर लगवाए हैं. इतना ही नहीं लखनऊ में भी ऐसा ही पोस्टर देखने को मिला जिसमें राहुल गांधी को श्रीकृष्ण के रूप में दिखाया गया है इन पोस्टर पर राहुल अवस्थी का नाम लिखा है.
Poster seen in Lucknow ahead of Congress president Rahul Gandhi's visit today. pic.twitter.com/pB4AStHorx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2018
राहुल गाँधी रायबरेली होते हुए सलोन पहुचेंगे. वह सलोन नगर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद अमेठी पहुचेंगे और मुंशीगंज अतिथि गृह जाएंगे. फ़िलहाल राहुल गाँधी के साथ राज बब्बर भी मौजूद हैं.
Rahul Gandhi at a tea stall in Nigoha near Raebareli. Congress UP Chief Raj Babbar also present pic.twitter.com/5hLY72ijkB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2018
मंगलवार 16 जनवरी को सुबह करीब साढ़े 10 बजे राहुल गांधी के मुसाफिरखाने में लोगों से मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. बाद में उनका कार्यक्रम जायस, जगदीशपुर और मोहनगंज जाने का है.