हरदोई- हरदोई मिश्रिख सांसद अंजू बाला ने कई गाँव का निरीक्षण किया और उन गाँवो की समस्या भी देखी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित कछौना गौसगंज मार्ग से सटे गाँव कलौली ग्राम ने हो रही गली की सड़क में आर सी सी रोड के हो रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणो से बात भी की और उन्होने ने ग्रामीणो से कहा किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो ग्रामीण उन से सीधे सम्पर्क कर सकते है
उन्होने ने अपना मोबाइल नम्बर देकर कहा की तत्काल किसी समस्या के लिये आप लोग फोन भी कर सकते है और मल्लावाँ स्थित कार्यलय पर भी आकर समस्या बता सकते है और उन्होने से हो रही आर सी सी रोड के बारे में भी जानकारी ली और ग्रामीण से पूछा की सड़क में गुड़वत्ता पूर्ण मटेरियल प्रयोग किया जा रहा है कि नही और निर्माण कार्य से आप लोग संतुष्ट है कि नही किसी समस्या को तुरंत अवगत कराये ताकि अधिकारियो के माध्यम से आगे की कार्यवाही की जा सके
उन्होने स्वंय भी निर्माण कार्य की गुडवत्ता परखी और ग्रामीण से कहा की जुम्मेदार व्यक्तियो के द्वारा गुडवत्ता में किसी भी प्रकार की अनदेखी पर मुझे तुरंत सूचित करे। उन्होने ने निरीक्षण के बाद कई गाँवो का भी निरीक्षण कर ग्रामीणो की समस्याये भी सुनी और मौके पर कुछ का तो कुछ शिकायतो का अधिकारियो से फोन पर बात कर निस्तारण कराना का प्रयास किया इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
[स्रोत- लवकुश सिंह]