हार्दिक पांड्या IPL 2018 में मुंबई के लिए नहीं बल्कि इस टीम के लिए खेल सकते है

आईपीएल 2018 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे, जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना अगर ऐसा होता है तो… हार्दिक पांड्या 2018 में होने वाले आईपीएल के सीजन 11 में मुंबई का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल में आईपीएल के सीजन 11 में बहुत सारे खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे आ रहा है. इस तरह हार्दिक पांड्या के सामने एक अच्छा अवसर है जिस टीम की फ्रेंचाइजी उन्हें ज्यादा पैसे देगी उसी टीम के लिए वह आईपीएल 2018 में खेलेंगे.

Hardik Pandya

जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीता और इसके साथ-साथ अपना कद भी बढ़ाया. हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं उनकी इस क्षमता को देखते हुए आईपीएल की सारी फ्रेंचाईजी उन्हें अपनी टीम में खिलाना चाहती हैं.

दरअसल में हार्दिक पांड्या 2015 से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे हैं जिसके लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2015 में 10 लाख रुपए की फीस दी थी, जबकि 2016 के आईपीएल में इस फीस को बढ़ाकर 20 लाख किया था. किन्तु अब हार्दिक पांड्या लाखों में बिकने वाले खिलाड़ी नहीं है अब वह करोड़ों के खिलाड़ी बन गए हैं ऐसे में हार्दिक पांड्या को जो टीम ज्यादा पैसे देगी वह उसी टीम के लिए खेलेंगे.

वहीं दूसरी और हार्दिक पांड्या के सगे भाई क्रुणाल पांड्या को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2016 के लिए 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. अगर इस लिहाज से देखा जाए तो हार्दिक पांड्या को कम से कम पांच से सात करोड़ रुपए मिलने चाहिए, क्योंकि हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कुणाल पांड्या से कहीं बेहतर होता जा रहा है.

आईपीएल 2018 के लिए हार्दिक पांड्या पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजरें हैं रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम की फ्रेंचाइजी और कप्तान विराट कोहली चाहते हैं हार्दिक पांड्या उनकी टीम में खेले. ऐसे में बेंगलुरु टीम की फ्रेंचाइजी किसी भी कीमत पर हार्दिक पांड्या को खरीदना चाहेगी.

उधर मुंबई इंडियंस भी मुकेश अंबानी की टीम है ऐसे में मुंबई की टीम चाहेगी हार्दिक पांड्या उनकी ही टीम में खेले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.