किशनगंज, दिघलबैंक, गंधर्वडांगा:- शनिवार के दिन पूरे इलाके में हनुमान जन्मोत्सव पूरे जोर शोर से हनुमान मंदिरों में मनाया गया। इसी क्रम में गंधर्वडांगा स्थित हनुमान मंदिर में पूरे विधिवत तरीके से हनुमान पाठ सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस महोत्सव को हिंदी कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष (चैत्र पूर्णिमा) माह के शुक्ल पक्ष में 15 वें दिन मनाया जाता है। मंदिर के पुजारी घनश्याम झा से बातचीत के क्रम में पता चला कि इस दिन श्रद्धालू सुबह से ही स्नान के उपरांत हनुमान जी की पूजा अर्चना शुरू कर देते हैं।
लोग हनुमान की पूजा ताकत, आस्था, व ऊर्जा के प्रतीक के रुप मे करते हैं। मंदिरों में सुबह से ही हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। लोगों ने मूर्ति पर लाल सिंदूर चढ़ा कर मन्नते मांगी। उपस्थित भक्तजन लड्डू का प्रसाद चढ़ाकर मंत्र जाप किया।
कार्यकर्ता उमाकांत राय ने बताया कि लोगों ने हनुमान आरती गाकर एक अलग शमां बांधा। इस मौके पर मंदिरों को गाजे बाजे व लाइटों से सजाया गया। क्षेत्र में चहुंओर भक्तिमय मंत्र व गाने गूंज रहे थे।
[स्रोत- निर्मल कुमार]