7 जनवरी को बाड़मेर में हुई किसान हुकार रैली पुरे राजस्थान में चर्चा का विषय रही। बताया जा रहा है,की इस रैली में लाखों किसान एवं किसान पुत्र मौजूद रहे। इस मौके पर तीसरे मोर्चे के खड़े होने के साफ सकेत भी मिले। किसान हुकार रैली को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के किसान नेताओ के साथ विश्वविद्यालयो के छात्र नेताओं ने भी किया किसानों को किया सम्बोधित किया।भ्रष्टाचार की देवी है, वंसुधरा: बेनीवाल
किसान रैली को सम्बोधित करते हुए बेनीवाल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे किसानों के खेतों में निकलने वाली बजरी जो उनके खेतो से निकलती है। जिस बजरी के सहारे मेरे किसान भाई दिन की मजदूरी करके अपना पेट पालते है। वंसुधरा उन गरीब किसानों की बजरी खा गई। जिसमे वंसुधरा के दो मंत्री भी शामिल थे। अशोक सिंघवी जिसने खान घोटाला में मुख्य किरदार निभाया उसे गिरफ्तार किया गया। पर महारानी ने खुद का नाम सामने न आये इसलिए उसे जमानत पर बाहर निकलवा दिया और फिर से बहाल कर दिया और दूसरी लूटने की जगह भेज दिया।बेनीवाल ने सरकार पर लगाते हुए कहा इस सरकार ने ऐसे ऐसे RPSC के अध्यक्ष नियुक्त किये कि उनकी हरकतों की वजह से लोगो का RPSC से भरोसा उठ गया। हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए तन्मय कुमार, सिरमत पांडेय जैसे अफसरों के नाम लेते हुए कहा कि ये वही लोग है, जिन्होंने कांग्रेस के समय प्रदेश को लूटा और आज भाजपा के समय भी उनका यही क्रम जारी है सरकार बदली पर लुटेरे लोगो के चेहरे नही बदले है। कांग्रेस सरकार, बीजेपी सरकार दोनों ने मिलकर हमारा शोषण किया है।
मोदी का क्रेज़ खत्म, राहुल को तो पेशाब घर का भी पता नही: बैनीवाल
इस मौके पर बैनीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक को अपना निशाना बना लिया। राहुल गांधी पर शब्द बाण चलाते हुए कहा कि उनको ये नही पता है, हमे कौन से पेशाब घर में पेशाब करना है, वो भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देखता है, तो उनके प्रधानमंत्री बनने से देश का बुरा हाल तो हो ही जायेगा। और उनके समर्थकों पर हमला करते हुए कि क्यों लोग इनका समर्थन करते है। जिन्हे कुछ नही पता उन्हें अपना मालिक समझते है।मोदी जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी का अब क्रेज़ खत्म हो गया है। एक के बदले दस सर लाने वाली बात झुठ निकल गई, रोज़गार देने की बात झूठ निकल गई, भ्रष्ट मंत्री जेल में होंगे वाली बात झुठ हो गई, अब मोदी जी से भी युवाओ को निराशा मिली है। अब उनका क्रेज़ खत्म हो गया है। मोदी जी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार मोदी जी न कहा था, ना खाऊंगा और ना खाने दूँगा। पर इनके पार्टी के लोगो के पैसे खाने में नाम सामने आ रहा है, तो मोदी जी को अब नारा बदल कर रख लेना चाहिए, ” ना खाऊंगा.. पर जो खायेगा उसमे हिस्सेदारी लूंगा”।
किसान हुकार रैली से केंद्र और राजस्थान सरकार काँप रही है: डॉ किरोड़ीमल मीणा
डॉ. किरोड़ीमल मीणा ने कहा कि किसान हुंकार रैली से केंद्र व राजस्थान की सरकार कांप रही है। नेताओं के फोन आ रहे हैं? स्थिति कितनी दयनीय हो गई है, देखिए आलू सड़क पर है, और किसान का बेटा लालू जेल में है। सरकार को चेताते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दे दो वरना हम सत्ता पर डाका डालने की तैयारी कर रहे हैं।विधायक डा. किरोड़ी मीणा ने कहा कि सरकार ने धन्नासेठों का 52 लाख 80 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। बैंकों ने उनके खाते डूबत में डाल दिए, लेकिन किसानों का कर्जा माफ करना तो दूर की बात है उल्टा सरकार उनकी जमीन कुर्क कर रही है। साथ ही बाड़मेर रिफाइनरी के मामले में भाजपा व कांग्रेस सरकारों को घेरा। इस मौके पर उन्होंने तीसरे मोर्चे को लेकर भी सकारात्मक रुख दिखाया।
राजस्थान की अगली सरकार होगी किसानों की सरकार: बैनीवाल
बैनीवाल ने कहा कि हम आज बाड़मेर में है, इसके बाद हम लोग चूरू में किसान हुकार रैली करेगे फिर हम लोग सीकर में हुकार रैली करेगे। इस प्रकार हम किसान लोग मिलकर जयपुर पहुचेंगे और डॉ.मीणा दूसरी तरफ से आएंगे। जब ऐसे करके किसान एकत्र होकर जयपुर को घेर लेंगे तब कांग्रेस और भाजपा के 70 साल के शासन का अंत होगा। और हमे इन किसान विरोधी सरकारों से छुटकारा मिलेगा।
सारा किसान वर्ग मिलकर इस बार राजस्थान में किसानों की सरकार बनायेगा। जो किसान के हित के लिए काम करेगी। स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेगी, किसानों का कर्जा माफ़ करेगी, और जो इन कांग्रेस भाजपा के लोगो ने मिलकर किसानों का शोषण किया है, उसका हिसाब मांगेगी।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]