लुनेरा में छह महीने से खराब पड़े हैंडपम्प

निवाई: श्रैत्र के गांव लुनेरा में स्थित चेचियो की ढाणी व चरागाह में स्थित हेड़पम्प छह महीने से खराब पड़े है, गाँव के पेयजल हैंडपम्प को विभाग चालू नहीं करा पा रहा है। जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। मुख्य रास्ते के किनारे बंद पड़े हैंडपम्प से ढाणी निवासी व रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। वहीं चरागाह में लगा हैंडपम्प पिछले छह माह से खराब पड़ा है।

लुनेरा में छह महीने से खराब पड़े हैंडपम्प

यहां लगा सरकारी हैंडपंप देख रेख के अभाव में बंद हो गया। यहां पर रोजाना कई लोग शाम तक पशुओं को विचरण करने आते हैं लेकिन फिर भी हैंडपंप को ठीक नहीं कराया गया है। छह माह से अधिक समय से बंद पड़े हैंडपम्प से पानी न मिलने के कारण पानी की विकट समस्या खड़ी हो गयी है।

हैंडपम्प को चरागाह में लगाया गया था ताकि पशु विचरक भी इस हैंडपम्प से अपनी प्यास बुझा सकें।जलदाय विभाग द्वारा इस हैंडपम्प की देखरेख न करने से यह खराब हो गया और अब यह शो पीस बना हुआ है। रामबिलास लांगड़ी ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत को कहीं बार लिखित में अवगत करवा दिया गया है लेकिन सरपंच राजनीतिक दुवेस्ता के चलते लुणेरा गांव में कुछ भी नहीं करवाना चाहता है।

इस समम्बध मे ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को पत्र भेजकर जल्दी समस्या समाधान की मांगा की वार्ड पंच भागुतालाल गुर्जर, शिवजी लाल चैची, सरदार सिंह, कर्ण सिंह, आधी उपस्थित थे।

1- लुनेरा में चेचियो की ढाणी में खराब पड़ा हैंडपम्प ।

[स्रोत- रामबिलास]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.