गन्नौर विधानसभा की 4 व्यायाम शालाओं का हुआ उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने जन्मदिवस पर गन्नौर विधानसभा की चार व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया, और इसमें सोनीपत जिले में 26 व्यायामशालाओं का भी उद्घाटन हुआ है गन्नौर विधानसभा के 4 गांवों में व्यायामशालाओं का उद्घाटन हुआ, इनमे खूबडू गांव की व्यायामशाला, सरढाना गांव की व्यायामशाला, अगवानपुर गांव की व्यायामशाला उदेशीपुर गांव की व्यायामशाला शामिल हैं.

गन्नौर विधानसभा की 4 व्यायाम शालाओं का हुआ उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा प्रदेश में सभी व्यायामशालाओं का उद्घाटन एक साथ किया, गन्नौर विधानसभा के गांव सरढाना में कुछ कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई जिनमें उन्होंने स्वयं भी योग किए और स्कूल के बच्चों को भी योग करवाए ओर ग्रामीणों को भी योग इस अवसर पर योग शिक्षक यशपाल कादियान रहे.

उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर निरोग रहता है और व्यायाम करने से हमारा शरीर काफी बीमारियों से लड़ता है जोकि बीमारियां नहीं होने देता और साथ के साथ व्यायाम करने से बहुत ही लाभ है जैसे थकान महसूस ना करना, सिर दर्द, पेट दर्द, पेट में गैस बनना, लीवर की समस्याएं, और भी अनेकों तरह की अनेक बीमारियां हैं.

गन्नौर विधानसभा की 4 व्यायाम शालाओं का हुआ उद्घाटन

जो व्यायाम करने से दूर रहती है और शरीर में कोई बीमारियां नहीं आने देत, योग एक बहुत ही अच्छा माध्यम है अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए, व्यायाम करने से बचे दिन रात मेहनत करके आगे बढ़ रहे हैं जैसे खेलों में हमारे खिलाड़ी पदक लेकर आ रहे हैं.

तो इससे हमें बहुत ही अच्छा यह माध्यम है जिसके द्वारा हम अपनी नौकरी पक्की कर सकते हैं और भी अनेक रोजगार पा सकते हैं खेल एक बहुत ही अच्छी और बहुत एक समझदार शिक्षा है जो हमें बहुत ही ऊंची बुलंदियों पर ले जा सकती है और हमें नए नए आयाम दे सकती है.

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आजाद सिंह नेहरा, सोनीपत किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निशांत छोकर, पुरखास मंडल के महामंत्री सुखबीर प्रजापत, गांव खूबडू के सरपंच, गांव अहीर माजरा के सरपंच महावीर, गन्नौर ब्लॉक समिति के चेयरमैन संतोष और भी अनेकों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

[स्रोत- सहदेव]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.