गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट: बीजेपी ने की 99 सीटों पर जीत दर्ज

[Updated 5:45 PM] गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए और एक बार फिर से बीजेपी को बहुमत मिला गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर अपना कब्जा जमाया और विपक्षियों को हार का सामना कर आया. विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 79 सीटों पर जीत दर्ज करने का मौका मिला जबकि अन्य पार्टियों ने केवल 3 सीटों पर ही जीत दर्ज की.  निर्दलीय लड़ रहे दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और जीत में हिस्सा लिया.यूपी में बन सकती है बीजेपी की सरकारभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे चुनावी मतगणना के बाद ट्वीट किया और पार्टी तथा गुजरात वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा ”जीता विकास, जीता गुजरात। जय जय गरवी गुजरात!” उधर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपनी  प्रतिक्रिया दिखाते हुए कहा कि  राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनते ही हार का सामना करना एक सिर मुंडवाते ही ओले पड़ने जैसी बात है.

उधर हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी ने अपना झंडा ऊंचा रखा और 41 सीटों पर जीत दर्ज कर तथा 3 सीटों पर बढ़त बनाते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा पर भी अपना झंडा फहराया.  मीडिया और विपक्षी दलों द्वारा जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों को उछाल कर दिखाए जाने को जनता ने सरासर ठुकरा दिया और तहे दिल से भाजपा और नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
Modi And Rahul Gandhi[Updated 1:05 PM]

[Updated 12:32 PM] बीजेपी ने अब तक 37 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और कांग्रेस पार्टी 15 सीटों पर ही जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है.  निर्दलीय चुनाव लड़ रहे  दलित नेता जिग्नेश मेवाड़ी भी अपनी जीत का परचम लहरा चुके हैं अब तक गुजरात चुनाव में विजेताओं की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

एलिसब्रिज- राकेशभाई शाह (बीजेपी)
खडिया- इमरान यूसुफभाई (कांग्रेस)
लिमखेडा- शैलेशभाई भाभोर (बीजेपी)
अकोटा- सीमाबेन मोहिले (बीजेपी)
करजन- सतीशभाई पटेल (बीजेपी)
करंज- घोघारी प्रवीणभाई (बीजेपी)
अंबेरगांव- रमनलाल पाटकर (बीजेपी)
वलसाड- भरतभाई पटेल (बीजेपी)
अंकलाव- अमित चावडा (कांग्रेस)
पर्डी- कनुभाई देसाई (बीजेपी)
पोरबंदर- बाबूभाई बोखाडिया (बीजेपी)
असारवा- प्रदीपभाई परमार (बीजेपी)
गंडेवी- नरेशभाई पटेल (बीजेपी)
मणिनगर- सुरेशभाई पटेल (बीजेपी
वडगाम- जिग्नेशकुमार मेवाणी (निर्दलीय)
माजूरा- हर्ष रमेशकुमार सांघवी (बीजेपी)
गोंडल- गीताबाई जडेजा (बीजेपी)
कोडीनार- मोहनलाल वाला (कांग्रेस)
सूरत नॉर्थ- कांतिभाई हिम्मतभाई बालार (बीजेपी)
राजकोट- साउथ गोविंदभाई पटेल (बीजेपी)
नारनपुरा- कौशिकभाई पटेल (बीजेपी)
नवसारी- पीयूषभाई देसाई (बीजेपी)
भरूच- दुष्यंतभाई पटेल (बीजेपी)
घाटलोडिया- भूपेंद्रभाई पटेल (बीजेपी)
सोजित्रा- पूनमभाई परमार (कांग्रेस)
लाठी- विराजीभाई ठुम्मर (कांग्रेस)
डानीलिम्डा- शैलेश परमार (कांग्रेस)
ऊना- वंश पंजाभाई (कांग्रेस)
तलाला- भगवानभाई बराड (कांग्रेस)
सूरत वेस्ट- पूर्णेश मोदी (बीजेपी)
कुटियाना- कंधलभाई जडेजा (एनसीपी)

[Updated 11:30] सत्ता में वापस करने के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अपनी जीत के लिए झटपट आ रही है हालांकि कांग्रेस ने भी 74 सीटों पर बढ़त बना रखी है और अन्य पार्टी 5 सीटों पर बढ़त पर आकर चल रही है. उधर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को बहुमत मिल रहा है और बीजेपी 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में जाने से पहले जनता को विक्ट्री साइन दिखाकर जीत का ऐलान किया और भारत के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी भाजपा के द्वारा बहुमत से जीत हासिल करने का दावा किया.

यह तो हम सभी जानते हैं कि इन विधानसभा चुनावों का सीधा असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा और चुनावों के रुझानों को देख कर लग रहा है कि देश की जनता मोदी द्वारा किए गए कार्यों से काफी खुश है हालांकि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में नोटबंदी और जीएसटी को लेकर काफी तनाव रहा मगर उनका कोई भी असर विधानसभा चुनावों में देखने को नहीं मिल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.