पशुचर की जमीन बनी ग्राम प्रधानो की कमाई का जरिया

हरदोई: बेहन्दर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेहंदर कलाँ में पशुचर की जमीन ग्रामीण प्रधानो की कमाई का साधन बना हुआ है। बताते चले कि बेहंदर कलाँ की पशुचर जमीन मेन सण्डीला बाँगरमऊ रोड से सटे होने के कारण यह जमीन बहुत कीमती है। यह जमीन पर लम्बे समय से ग्राम प्रधानो की कमाई का जरिया बनी हुई है इस जमीन पर लोगो ने अपने मकान बना लिये है तो इस जमीन को पूर्व प्रधानो ने प्लाटो में विभाजित करके बेच दिया था।Gram Pradhan's earningबेहंदर कलाँ ग्राम पंचायत में करीब 50 बीघा पशुचर जमीन है उस जमीन पर सैकड़ो लोगो ने मकानों का केवल लिंटर और मिट्टी भरके छोड दिया है इस पशुचर की जमीन पर पूरा एक गाँव ही बसा दिया गया और इस गाँव का नाम भी दे दिया गया है।

इस गाँव को नवाबनगर (नवाबगंज) के नाम से जाना जाता है। इस गाँव में ज्यादातर लोग तो बहरी जगहों से आकर बस गये है। अब देखना यह हैं कि क्या इस जमीन पर शासन या प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या नहीं ? इस पूरे खेल में आखिरकार जिम्मेदार कौन है ? सबसे बडा सवाल ये उठता है कि ये जमीन बेची गई है या फिर लोगो ने ऐसे ही कब्जा करके बना ली है?

[ये भी पढ़ें: पशुचर की जमीन का निरीक्षण करने पहुँचे, गौरक्षक सुधाकर सिंह अपनी टीम के साथ]

वैसे इस पशुचर की जमीन की कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई भी ठोस कार्यवाही नही हुई है हर बार प्रशासनिक अधिकारी मूक होकर इस प्रकरण को दबा देते हैं। खास बात ये भी है इस बस्ती को इस प्रकार से बसाया गया है कि इसमे भविष्य को देखकर बसाया गया है हर तरफ रास्ता, पानी निकास आदि का प्रबन्ध करके बसाया गया है लेकिन आगे क्या होता है जानने के लिए जुड़े रहे फिरभी न्यूज के साथ।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.