हनुमान जी के मंदिर शिव मंदिर जो कि एक ही मंदिर पर दोनों स्थान बने हुए शेरपुर खुर्द के अंदर एक बालक महेश पिता नानालाल चौधरी गया तो मंदिर पर उसने जब बोला की मम्मा मैं महादेव को अगरबत्ती लगा देता हूं फिर चलते हैं घर पर तो उस बालक ने बोला जल का भरा हुआ लोटिया जो है इसमें से आने जाने वाले अगरबत्ती लगा कर जाते हैं वह लोग इस पानी को महादेव का।जल समझ कर पीते हैं तो क्या महादेव के नंदी क्यों नहीं पी सकते हैं, तो मैंने महादेव के सामने जब पहली चम्मच भरकर महादेव के नंदी के सामने करें तो उन्होंने पीली तो उसको लगा शायद जल नीचे गिर गया। फिर उसने दूसरी बार चम्मच बर कर सामने की तो महादेव के नंदी ने वह जल ग्रहण कर लिया तो बच्चों ने उनकी मम्मा को बताया कि मम्मा महादेव के नंदी जल पी रहे हैं।उसके माँ ने बोला तू पागल है चल घर पर चलते हैं बच्चे ने बोला आपको विश्वास नहीं है, तो मम्मा आप एक बार और देख लो मैं महादेव को नंदी को जल पिला रहा हूं मम्मी जब देखा मम्मा का होश उड़ गए यह कैसे हो सकता है। आज दिन तक मैंने देखा ही नहीं ऐसा फिर कैसे हो रहा यह तो रियल है आज भगवान स्वयं प्रगट हो चुके हैं। आज पता चला कि दुनिया चमत्कार देखकर यह नमस्कार करती है गांव वालों ने मिलकर हरि भाई बहन ने सबने मिलकर। एक एक चम्मच पिलाया। हमें सूचना मिली।
जितेंद्र सिंह शेरपुर खुर्द फिर भी न्यूज़