गोरखपुर ट्रेजेडी: पिछले 3 दिनों में BRD अस्पताल में हुई 42 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर में एक बार फिर से मौत का मातम छाया हुआ है, BRD अस्पताल में पिछले 3 दिनों में 42 बच्चों की मौत हो चुकी है मौत का कारण इंसेफलाइटिस और न्यूमोनिया बताया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस महीने की शुरुआत में बीआरडी अस्पताल में कई बच्चों की जानें गई थी जिसकी वजह ऑक्सीजन ना होने का कारण बताया गया था.Gorakhpur BRD Hospital

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 27, 28 और 29 अगस्त को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 42 बच्चों की मौत हुई इन बच्चों में मरने वाले ज्यादातर नवजात शिशु थे, अधिकारियों के बयान के बाद ये साफ जाहिर हुआ है कि इन बच्चों की मौत इंसेफलाइटिस और न्यूमोनिया जैसी खतरनाक बीमारियों की वजह से हुई, BRD हॉस्पिटल के डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस बीमारी से निजात पाया जाए किंतु अब तक 42 मासूम बच्चों की जाने जा चुकी है.

क्या सरकार अभी भी सो रही है

इस महीने के शुरुआत में BRD अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण बहुत सारे लोगों की जानें गई थी, ये मामला पूरे देश में गरमाया था किन्तु फिर से 2 हफ्ते बाद 42 बच्चों की जान जा चुकी है इससे तो ऐसा लगता है कि सरकार कहीं ना कहीं लापरवाही बरत रही है.

पिछली घटना के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी BRD अस्पताल का दौरा किया था, उन्होंने कहा था किसी भी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को भरोसा दिलाया था सरकार इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है किन्तु एक बार फिर से इस तरह की घटना घटित होने से तो ये लगता है कि सरकार अभी भी सो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.