उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर में एक बार फिर से मौत का मातम छाया हुआ है, BRD अस्पताल में पिछले 3 दिनों में 42 बच्चों की मौत हो चुकी है मौत का कारण इंसेफलाइटिस और न्यूमोनिया बताया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस महीने की शुरुआत में बीआरडी अस्पताल में कई बच्चों की जानें गई थी जिसकी वजह ऑक्सीजन ना होने का कारण बताया गया था.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 27, 28 और 29 अगस्त को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 42 बच्चों की मौत हुई इन बच्चों में मरने वाले ज्यादातर नवजात शिशु थे, अधिकारियों के बयान के बाद ये साफ जाहिर हुआ है कि इन बच्चों की मौत इंसेफलाइटिस और न्यूमोनिया जैसी खतरनाक बीमारियों की वजह से हुई, BRD हॉस्पिटल के डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस बीमारी से निजात पाया जाए किंतु अब तक 42 मासूम बच्चों की जाने जा चुकी है.
#Gorakhpur: 42 children died in 48 hrs of which 7 due to #encephalitis,rest due to other reasons in BRD Medical College.Many still admitted pic.twitter.com/dfOKhBa9rK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 30, 2017
क्या सरकार अभी भी सो रही है
इस महीने के शुरुआत में BRD अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण बहुत सारे लोगों की जानें गई थी, ये मामला पूरे देश में गरमाया था किन्तु फिर से 2 हफ्ते बाद 42 बच्चों की जान जा चुकी है इससे तो ऐसा लगता है कि सरकार कहीं ना कहीं लापरवाही बरत रही है.
42 children died in 48 hours of which 7 due to #encephalitis ,rest due to other reasons:PK Singh,Principal BRD Medical College #Gorakhpur pic.twitter.com/55iPImxMjC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 30, 2017
पिछली घटना के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी BRD अस्पताल का दौरा किया था, उन्होंने कहा था किसी भी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को भरोसा दिलाया था सरकार इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है किन्तु एक बार फिर से इस तरह की घटना घटित होने से तो ये लगता है कि सरकार अभी भी सो रही है.