GES 2017: इवांका ट्रंप की ड्रेस, PM मोदी का गिफ्ट, शाही डिनर और बहुत कुछ जो रहे चर्चा का विषय

ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट 2017 की मुख्य मेहमान इवांका ट्रंप भारत की ओर से पहली ऐसी विदेशी नेता बनी जिनके लिए सिक्योरिटी के इतने पुख्ता इंतजाम किए गए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप जब मंगलवार की सुबह हैदराबाद उतरी तो उनको होटल तक छोड़ने के लिए कड़ी सुरक्षा की गई. 34 वाहनों का काफिला इवांका ट्रंप को होटल तक पहुंचाने के लिए साथ रहा.

Ivanka Trump and PM Modi

इंतजाम इतने पुख्ता किए गए कि एयरपोर्ट से होटल तक की सड़क पूरी तरह से क्लियर करा दी गई ताकि गाड़ियों को आने जाने में कोई दिक्कत परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस काफिले में एंबुलेंस भी थी खासतौर से ऐसी सुविधाएं प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या मुख्यमंत्री को दी जाती है मगर इवांका ट्रंप पहली ऐसी विदेशी महिला नेता बनी जिनके लिए इतनी कड़ी सुरक्षा रखी गई. इवांका ट्रंप से पहले 1992 में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के लिए ऐसा इंतजाम किया गया था.

मंगलवार को इवांका ट्रंप ने कार्यक्रम में जो ड्रेस पहनी वह भी चर्चा का विषय बनी रहे उन्होंने इस मौके पर हरे रंग की ड्रेस पहनी जो सोशल मीडिया पर पूरा दिन चर्चा का विषय बनी रहे कई लोगों ने इवांका के लुक की जमकर तारीफ की तो कई ने इस ड्रेस को जानने की उत्सुकता भी दिखाइए.

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इवांका ट्रंप को मुलाकात के दौरान एक तोहफा भी भेंट किया यह तोहफा लकड़ी का बना एक बॉक्स है यह बॉक्स सूरत के आसपास के एरिया में बनाया जाता है. इस बॉक्स पर गुजरात की फॉक कारीगरी का जबरदस्त नमूना दिखाया गया है और इस कारीगरी को सडेली क्राफ्ट के नाम से भी जानते हैं.

निजाम के जमाने की मेज के लिए मशहूर फलकनुमा पैलेस जो अब होटल में तब्दील हो चूका हैं इस होटल के अंदर रखी निजाम के जमाने की मैच की खासियत यह है कि इसमें 101 मेहमान एक साथ खाना खा सकते हैं और यह दुनिया की सबसे बड़ी डाइनिंग टेबल है.

इवांका ट्रंप ने मोदी की तारीफ में भी कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने कहा कि चाय बेचने से प्रधानमंत्री बनने तक का सफर अविश्वसनीय है साथ ही उन्होंने अपने आप को भाग्यशाली कहा कि वह ऐसी समिट का हिस्सा बन रही है जहां 1500 महिलाओं से ज्यादा एंटरप्रेन्योर भाग ले रही हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की भी जमकर तारीफ करी जिनमें जनधन योजना, स्किल इंडिया आदि शामिल रहे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत अमेरिका का सबसे सच्चा दोस्त है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.