4 दिसंबर 2017 को ग्राम पंचायत थल में सरपंच श्रीमान उगमाराम जाजुन्दा के नेतृत्व में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत साहब, पंचायत समिति प्रधान हनुमान जी भादू, थल पंचायत ग्रामसेवक श्रीमान बसंत कुमार शर्मा, पूर्व उपसरपंच श्रीमान रामलाल जाजड़ा पूर्व वार्ड पंच:- श्रीमान राजूराम जी खाचरिया, हरी राम जी खाचरिया, जलदाय विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, राशन कार्ड डीलर देवाराम जी खाचरिया, नेहरु युवा केन्द्र एनवाईवी धर्मी चन्द जाट एवं ग्राम पंचायत थल के समस्त गणमान्य लोगों ने मिलकर ‘गौरव-पथ’ सडक का शिलान्यास बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।इसके बाद ग्राम पंचायत थल के सभाकक्ष समुख जन सुनवाई कार्यक्रम रखा गया जिसमें सुरेश सिंह रावत साहब ने ग्राम पंचायत थल के सभी व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण किया एवं समस्याओं में सामने निकल कर हाई मुख्य समस्या जिसमें ग्राम पंचायत थल के अंतर्गत आने वाले चारों गांव सिंणगारा, थल, सिंगला एवं बांसडा में बीसलपुर की लाइनें टूटी हुई क्षतिग्रस्त है इनको जल्दी तैयार किया जाए इस के नेतृत्व में जलदाय विभाग के एईएन को खरी खोटी सुनाई क्योंकि लंबे समय से गांव के लोग बीसलपुर के पानी के लिए तरस रहे हैं व्यक्ति क्या पानी की टंकी पानी के लिए तरस रही है।
इसी के साथ में युवाओं की बड़ी समस्या को देखते हुए रावत साहब ने पटवारी सुनेना को सुनाई खरी-खोटी, रावत साहब ने कहा कि आप को कम से कम ग्राम पंचायत थल में 2 दिन तो आपको स्थाई रूप से ड्यूटी देनी ही होगी ताकि ग्राम पंचायत के युवा इधर-उधर भटकते नहीं फिरे आपकी वजह से इनको परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ेगा एवं इनका का कार्य समय पर पूर्ण हो सके तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन-जिन परिवार वालों के राशन कार्ड बंद हो रखे हैं वह सभी परिवार वाले राशन कार्ड का लाभ लेने के लिए अपना एक निश्चित फॉर्म भरके एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने संबंधित तहसील में जल्दी से जल्दी जमा करवाएं।इसके अलावा सभी लोगों को श्रमिक कार्ड बनाना होगा एवम इसके तहत मिलने वाले योजना का पूरा पूरा फायदा उठाएं श्रमिक कार्ड के बारे में रावत साहब ने सेक्रेटरी बसंत कुमार शर्मा से मुलाकात की और बताया कि आप जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा लोगों के श्रमिक कार्ड बनवाए एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को भामाशाह कार्ड भी बनाना होगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा एवं ग्रामीण लोगों की मुख्य मांग रही कि ग्राम पंचायत मुख्यालय थल से सिंणगारा जाने का एकमात्र रास्ता है जिसको ग्रेवल रोड पास किया गया परन्तु डामरीकरण भी इसको जल्दी से जल्दी करवाने की कोशिश करें बरसात के मौसम में सिंघारा के लोगों को पंचायत स्थल पर आने-जाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि थल से सिणगारा तक पूरे रास्ते में पानी पानी भर जाता है व कीचड़ जमा हो जाता है निकलना भी संभव नहीं हो पाता रावत साहब ने सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आप की सारी समस्याओं की रिपोर्ट हमने कंप्लीट कर ली है और जल्दी ही आपकी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।
[स्रोत- धर्मी चंद]