गांव के दबंग प्रधान द्वारा सड़क निर्माण पर रोक
यह घटना इस्माइलपुर तहसील अतरौली अलीगढ़ जिला उत्तर प्रदेश की है। यहाँ ग्राम पंचायत हसनपुर की सड़क है। गांव का ही दबंग प्रधान नसरुद्दीन जो कि इसी गांव का निवासी है। इस सड़क को बनवाने नहीं दे रहा है। सड़क निर्माण न होने के कारण वहां के लोग व गांववासी काफी परेशान है एवं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह प्रधान के खिलाफ कोई आवाज भी नहीं उठा सकता। उसने अपनी दबंगयाई से गांव वासियों में खौफ भर रखा है। जिस कारण कोई भी उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा सकता।
मोहम्मद सलम असलम फिर भी न्यूज़