देश में दिनोंदिन नाबालिगों पर यौन हिंसा के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं अभी कटुआ जैसे गैंगरेप का मामला शांत ही नहीं हुआ था कि ग्रेटर नोएडा में एक और गैंगरेप का मामला सामने आया है इसको देख कर लगता है कि हवस रूपी शैतान इंसान के अंदर इस कदर घुस चुका है कि उसे इस मामले में फांसी की सजा का भी डर नहीं है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में अध्यादेश लागू कर नाबालिग से गैंगरेप पर फांसी की सजा का नया नियम लागू कर दिया है हालांकि जिस पर सवाल जवाब काफी हुए. इसी बीच एक ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जिसमें एक नामी प्राइवेट स्कूल की 11वीं की छात्रा को कार में तीन लोगों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया. तीनों आरोपियों में से एक पीड़िता का क्लासमेट है जिसने घर छोड़ने के बहाने नाबालिक लड़की को अपनी कार में बैठाया और घंटो तक सड़कों पर घुमाकर गैंग रेप किया और देर रात छात्रा को नॉलेज पार्क छोड़कर फरार हो गए.
We have arrested 2 people, 1 person is still absconding. The case has been registered & investigation is underway: Awneesh Kumar, DSP on the alleged gang rape of a class 11 student in a moving vehicle in Greater Noida. pic.twitter.com/NVKwaAwfjo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2018
इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि एक आरोपी फरार है मगर पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामला 18 अप्रैल का है जब लड़की की स्कूल बस मिस हो गई और वह पैदल घर जाने लगी इस दौरान पीड़िता को उसके क्लासमेट अंकित ने अपने दो दोस्तों के साथ कार से घर छोड़ने की बात कही और पीड़िता को कार में बैठा लिया.
छात्रा का आरोप है कि कार में बैठते ही उन्होंने उसका मुंह बंद कर दिया और चलती कार में तीनों ने गैंगरेप किया और रात्रि करीब 2:00 बजे छात्रा को नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलेज के पास सुनसान सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. गश्त लगा रही पुलिस की पीसीआर ने छात्रा को अकेला देखकर उससे पूछताछ की छात्रा ने पूरी बात बताई जिस पर पुलिस में केस दर्ज कर आरोपियों का पता लगाना शुरु कर दिया.
इस संबंध में छात्रा के पिता ने भी शाम के 3:00 बजे तक बेटी के घर ना पहुंचने पर परिजनों सहित तलाश करनी शुरू कर दी और जब उसका पता नहीं चला तो ग्रेटर नोएडा कोतवाली में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों के खिलाफ पोस्को एक्ट और गैंगरेप की धाराओं के आधार पर केस दर्ज किया है.