भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गाले के मैदान में खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 399 रन बना लिए हैं.
धवन और पुजारा के शतक
काफी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन ने जबरदस्त वापसी की मैच के पहले ही दिन आक्रामक रुख अपनाकर मात्र 168 गेंदों का सामना करने के बाद 190 रन बनाएं जिसमें 31 धमाकेदार चौके शामिल हैं हालांकि शिखर धवन अपना पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए वहीं दूसरी तरफ पुजारा ने भी जबरदस्त खेल का नजारा दिखाया और अपना 12वां टेस्ट शतक जमाया श्रीलंका के खिलाफ उनका यह दूसरा शतक था.
कप्तान कोहली हुए फेल
वैसे तो श्रीलंका के इस दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की अग्निपरीक्षा है और इस परीक्षा के पहले ही दिन कोहली फेल हो गए अभिनव मुकुंद के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर खेलने आये मात्र 3 रनों का योगदान दिया और आउट होकर पवेलियन में चले गए.
बेअसर रही श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदबाजी
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के बल्लेबाजों ने जमकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई की शिखर धवन और पुजारा ने अपने-अपने शतक पूरे किए किसी भी समय पूरे दिन ऐसा नहीं लगा कि श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं हालांकि नुवान प्रदीप ने तीनों विकेट हासिल किए.