स्वाद ही नहीं माइग्रेन में भी फायदेमंद है गरमा-गरम हलवा

सर्दिया आते ही हमारे मन में सबसे पहले किसी स्वीट डिश का ख्याल आता है तो वो है गाज़र का हलवा, इन दिनों में मीठे के शौक़ीन लोग मीठा खाने के लिए कई तरह के बहाने ढूंढते है. हलवा अब तक हम लोग केवल इसके स्वाद के लिए ही पसद करते थे लेकिन क्या आपको पता है कि हलवा सिर्फ लाजवाब स्वाद ही नहीं बल्कि सेहतमंद भी होता है. Gajar Ka halwaजी हाँ, गाज़र का गरमा-गरम हलवा खाने से ये हम कई तरह की बिमारियों से भी बचते है. तो अब जब भी कभी आपके घरवाले हलवा खाने पर रोक लगाए या आपका हलवा खाने का मन करे, तो आप उन्हें इससे होने वाले गज़ब के फायदे बताकर हलवा खाने की फरमाइश कर सकते हैं. तो आइये आज हम आपको गरमा-गर्म हलवे से होने वाले गज़ब के फायदों से परिचय करवाते है .

माइग्रेन में फायदेमंद: माइग्रेन से पीड़ित लोग अक्सर सर दर्द से परेशान रहते है ऐसे में माइग्रेन से पीड़ित व्यक्तियों के लिए गरमा-गर्म हलवा किसी जादू से काम नहीं होगा, अगर व्यक्ति दर्द से परेशान है तो उसे तुरंत गरमा-गर्म हलवा खाना चाहिए जिससे उससे दर्द में बहुत आराम मिलेगा, मगर एक बात का ख्याल रखने बहुत जरुरी है की हलवा ताज़ा बना हुआ होना चाहिए.

[ये भी पढ़ें: ये काजू हैं कमाल के]

तनाव से छुटकारा: यदि आपकी जिंदगी में बहुत तनाव है या आप खुद को बहुत परेशान महसूस कर है तो ऐसे में बिना कुछ सोचे समझे आप गरमा-गर्म हलवा खाये जो आपको तनाव से मुक्ति दिलाएगा.

जुखाम में राहत: अक्सर देखा गया है कि हमारी दादी, नानी हमे जुखाम होते ही हलवा खिलाया करती थी, जी हाँ यदि आप भी जुखाम से परेशान हैं तो तुरंत गरमा-गर्म हलवा खा लें यकीं मानिए आप बिलकुल ठीक हो जायेंगे .

[ये भी पढ़ें: अदरक से होने वाले कुछ चमत्कारी फायदे, रोजाना करें सेवन]

कब्ज में आराम: हलवा खाने से हमारा पाचन किर्या भी सही रहता है यदि कभी सुबह उठने पर आपको लगे कि आपको कब्ज हो रहा है तो आप गर्म-गर्म हलवा खा सकते है जो आपको कब्ज में राहत दिलाएगा और आपका पेट एकदम ठीक हो जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.