फिल्म ‘बाहुबली 2’ को रिलीज़ हुए आज चार दिन पुरे चुके है. 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 500 करोड़ रूपए तो अपने फिल्म के राइट्स बेच कर ही कम लिए थे. इसके बाद इस फिल्म को दमदार ओपनिंग मिलने के बाद इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए है. इस फिल्म को साल 2017 की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बताया जा रहा है. अगर बॉलीवुड के स्टार्स की बात करें तो शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान की फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ने के बाद हिंदी वर्शन में बनी इस फिल्म ने महज तीन दिन में 125 करोड़ रूपए कम कर सबको हैरान कर दिया है. लेकिन अब जो जानकारी हम आपको देने जा रहे है, उसे जानकर आप हैरान रह जाएँगे जी हाँ आज हम आपको इस फिल्म के एक्टर्स की सैलरी के बारे में बताने जा रहें है.
राम्या कृष्णन:
फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ में शिवगामी का दमदार किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णन ने अपने फैन्स को दिलों को को जीत लिया है. लेकिन इसके अलावा आपको बता दें इस फिल्म के लिए उन्हें 2.5 करोड़ की सैलेरी मिली है.
अनुष्का शेट्टी:
इस फिल्म में बाहुबली की पत्नी और बाहुबली के बेटे की माँ का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी को पांच करोड़ रुपए की सैलेरी मिली है.
प्रभास:
इस फिल्म में बाहुबली का अहम किरदार निभाने प्रभास की एक्टिंग को लोगों ने अपने दिल में उतर लिया है. इस फिल्म के बाद उनकी फैन की तादात और भी बढ़ गयी है. इस फिल्म के लिए प्रभास को 25 करोड़ रूपए मिले है.
सत्यराज:
पिछले 2 सालों से लोगों कटप्पा यही जानना चाहते थे की आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा… लेकिन इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद लोगों को इस बात का जवाब मिल गया लेकिन कटप्पा का किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया है. कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज को 2 करोड़ रुपए मिले है.
तमन्ना भाटिया:
हालांकि इस फिल्म ‘बाहुबली 2’ में तमन्ना भाटिया का कुछ ही देर का रोल है लेकिन तमन्ना को इस किरदार को निभाने के लिए पांच करोड़ रुपए दिए गए है.
राणा दग्गुबाती:
अगर देखा जाए तो भल्लादेव के किरदार को राणा दग्गुबाती से बेहतर कोई नहीं निभा सकता था. इस फिल्म में भल्लादेव ने बाहुबली को जमकर टक्कर दी है और लोगों ने उनके इस रूप को काफी पसंद भी किया है. भल्लादेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती को 15 करोड़ रुपए की रकम दी गई.