पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने MS धोनी के आलोचकों को दिया करारा जवाब

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान लेजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया. दरअसल में राजकोट के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में भारत को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार का जिम्मेदार क्रिकेट फैंस और क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को मान रहे थे. इस पर अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए उनके आलोचकों को बेहद करारा जवाब दिया.Sunil Gavaskarगावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी की उम्र की ओर इशारा करते हुए कहा “सिर्फ एक खिलाड़ी को उसकी उम्र देखकर सभी लोग हार का जिम्मेदार बताने लगे किन्तु मैच की हार का कारण दूसरे खिलाड़ी भी हैं यह किसी ने नहीं देखा”.

आपकी जानकारी के लिए बता दें गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर के बयान का करारा जवाब भी दिया, जिसमें वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए बयानबाजी करते हुए कहा था कि अब महेंद्र सिंह धोनी को टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए और उन्हें अब टी20 क्रिकेट से सन्यास के बारे में सोचना चाहिए.

इस बात पर सुनील गावस्कर ने बेहद साफ-साफ बयान दिया, उन्होंने कहा जब किसी व्यक्ति की उम्र 30 पार कर जाती है तो सभी लोग उसमें कमी निकालने की कोशिश करते हैं उससे बहुत कुछ करने की उम्मीद रखते हैं अगर वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए तो उसे सन्यास लेने तक की सलाह देने लगते हैं बात करने लगते हैं.

मुझे तो यह लगता है कि दूसरे टी20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि सभी बल्लेबाज हार के जिम्मेदार थे अगर मैं बात करूं हार्दिक पांड्या की तो सिर्फ एक ही रन बनाकर आउट हुए वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे जब किसी भी टीम का उपक्रम फेल हो जाता है तो आप निचले क्रम की बल्लेबाजी से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं रख सकते इसीलिए इस मैच की हार का कारण अकेले धोनी नहीं बल्कि पूरी टीम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.