चारा घोटाला: फिर टला लालू प्रसाद यादव की सजा का फैसला, अब सुनवाई शनिवार 2 बजे

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अब फैसले पर सुई अटकी पड़ी है फैसला शुक्रवार को भी आते आते टल गया अब यह फैसला शनिवार को दोपहर 2:00 बजे सुनाया जाएगा. इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए कोर्ट में याचिका दर्ज की थी कि उन्हें कम से कम सजा दी जाए.Lalu prashad yadavबुधवार को आ रहे लालू प्रसाद यादव के दोषी करार मामले के फैसले को शुक्रवार को भी टाल दिया गया और अब यह फैसला शनिवार दोपहर 2:00 बजे होना तय किया गया है मगर अब यह साफ नहीं है कि यह फैसला शनिवार को ही होगा या फिर इसमें अभी कोई और तारीख दी जाएगी.

लालू प्रसाद यादव के वकील ने जेल की अव्यवस्थाओं को लेकर तंज कसा और कहा कि जेल में ना तो साफ पानी है और ना ही खाना सही है. इन्हीं अव्यवस्थाओं के चलते लालू प्रसाद यादव को इंफेक्शन होने का खतरा भी है.

अब तक कैसे टला फैसला:

लालू प्रसाद यादव को रांची सीबीआई कोर्ट ने 23 दिसंबर 2017 को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया और फैसला सुनाने की तारीख 3 जनवरी 2018 तय की गई मगर 3 जनवरी 2018 को न्यायालय के दो वकीलों का निधन हो जाने के कारण फैसला गुरुवार के लिए टाल दिया गया मगर गुरुवार को जब दोषियों को सजा सुनाई गई तो अंग्रेजी अल्फाबेट का यूज़ किया गया जिसमें A नाम से लेकर K अक्षर वाले नाम को सजा सुनाई गई और लालू प्रसाद यादव की सजा का फैसला शुक्रवार के लिए टाल दिया गया.

मगर शुक्रवार को भी लालू प्रसाद यादव की सजा का फैसला नहीं हो सका और अब फैसला शनिवार यानी 6 जनवरी 2018 के लिए टाल दिया गया है. राजद नेताओं और लालू प्रसाद यादव के परिवार की नजरें इस फैसले पर टिकी हैं क्योंकि लालू प्रसाद यादव की सजा का फैसला बिहार की सियासत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.