तारानगर के पांच गाँवो का पीने के पानी को लेकर सघर्ष

तारानगर के पांच गांव सारायण, बास सारायण कोहिना, पुनरास, थैलाना और मदावास आज भी पीने के पानी के लिए सघर्ष कर रहे है। इन गाँवो में पीने के पानी की समस्या बहुत गहरी है। आज इन गाँवो के लोगो ने अपनी समस्या को लेकर गाँवो में हुई बैठक में प्रशासन के साथ बात की।water problem in indiaएक ग्रामीण विनोद पिलानिया ने बताया कि बास सारायण, कोहिना, पुनरास, थेलाना, मदावास, इन पांचों गाँवो में पीने का पानी नही है। हमने पहले भी कई बार इस समस्या को लेकर उपयुक्त विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाया है। हमने पानी की इस समस्या को लेकर जन प्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया है लेकिन हमें हमेशा दिलासा देकर छोड़ दिया जाता है।

हमारी मांगो को फिर से अनदेखा कर दिया जाता है, जिसके चलते हमे पीने का पानी नसीब नही हो रहा है। गांव के लोग दूसरे गाँवो से अपने वाहनों में पीने का पानी मंगवाते है या फिर रूपये देकर पानी मंगवाना पड़ता है।




अब गांव के लोगो ने एकदम परेशान होकर प्रशाशनिक अधिकारियो के साथ गांव में बैठक की है, जिसमे गाँवो के लोगो ने सर्वसम्मति से 2 दिन के अंदर हमारी समस्या का स्थाई समाधान निकालने का निवेदन किया है। साथ ही लोगो ने अधिकारियो को कहा है कि अगर इन 2 दिनों में हमे स्थाई समाधान नही मिला, या कोई संतोष जनक कार्यवाही नही हुई तो हम सब गांव वालो को मिलकर आंदोलन करना पड़ेगा। जो उग्र रूप भी ले सकता है।

फिलहाल अधिकारियो ने हमारी समस्या को समझा है एवं जन मानस की भावना को देखते हुए हमें आश्वाशन दिया है कि हमारी इस समस्या का दो दिन में स्थाई हल निकाल लिया जायेगा।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.