श्योपुर जिले के भैरोपुरा (कूनोसायफर) गांव में किसी अंजान व्यक्ति ने लूसन (चारा) के खेत में आग लगा दी लेकिन गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया। भैरोपुरा के रहने वाले रामचरण रावत के खेत में गुरुवार दोपहर को किसी अंजान व्यक्ति ने आग लगा दी।
आग खेत के पास झाड़ियों में ही लग पाई जब तक उस गांव के लोगो को मालूम चल गया और मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाकर फसल को बचा लिया, वहां पानी का अभाव था क्योंकि खेत गांव से थोड़ा दूर था और वहां खेत की सिंचाई नहर से होती है लेकिन अब नहर में पानी नही है फिर भी गांव वालों ने हिम्मत दिखाई और दूर गांव से पानी भर कर लाये और आग पर काबू पाया।
फायर बिग्रेड 101 पर फ़ोन लगाया लेकिन मौके पर फोन नही लगा जिसके कारण वो गांव में नहीं पहुची। खेत के मालिक रामचरण रावत का कहना है कि उनके पास आमदनी कम और खर्चा अधिक है वो दिन रात उस खेत की पशुयों से रक्षा कर रहे थे लेकिन किसी ने दिन में चुपके से खेत के बगल से आग लगा दी लेकिन समय पर गांव वालों की हिम्मत और साथ से उन्होंने अपने खेत को बचा लिया।
संवादाता- राजकुमार मीणा, सबलगढ़ , मुरैना, मध्यप्रदेश आदि।
[स्रोत- राजकुमार]