फत्तेपुर पथरौली के जर्जर सामुदायिक भवन पर दबंगो का कब्ज़ा

हरदोई- सामुदायिक भवन सरकार ने बनवाये थे जिसमे अगर कोई ग्राम पंचायत में कार्यक्रम होता है तो सामुदायिक भवन सारी सुविधाओ से लैस था लेकिन लापरवाही की वजह से भवनो के जर्जर होने में देर न लगी और लाखो रुपये खर्च करके सरकार ने ये भवन बनवाये थे जिसमे सारी सुविधाये उपलब्ध थी लेकिन आज उन सब बातो के विपरीप उन भवनो में या तो वे बंद है या फिर जर्जर हो गये है या फिर दबंगो ने कब्जा कर रखा है.Fatehpur pathroli samudayik bhawan

बेहंद ब्लाक की ग्राम पंचायत फत्तेपुर पथरौली में बना सामुदायिक केंद्र काफी जर्जर हो गया है और उस पर किसी दबंग व्याक्ति ने कब्जा करके भूसा भर रखा है भवन इतना जर्जर है कि उसकी फर्स पूरी तरह से उखड़ चुकी है और छत से पानी भी टपकता है और शेष जगह मे दबंग ने भूसा भर रखा है सारी खिड़किया टूटी हुई है और उस मे लगा हैण्ड्पम्प भी खराब है.pathroli samudayik bhawanऐसे में अगर किसी ग्रामीण का कोई कार्यक्रम या कोई मीटिंग हो तो मीटिंग कहाँ होगी. भवन का निर्माण सन 2008 में हुआ था तब से उसकी कोई भी मरम्मत नही हुई है. ग्रामीण बताते है कि निर्माण मे भी घोर अनिमिकताये बरती गई थी जिससे भवन जल्दी जर्जर हो गया है. भवन में लगे करीब एक दर्जन से ज्यादा पंखे गायब है इस पर पुछे जाने पर ग्रामीणो ने बताया कि उन्हे नही मालूम पंखे कहा गये.Hardoi fatehpur pathroli samudaik bhawanभवन करीब दो साल से जर्जर हालत मे है इन सब के बावजूद कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस ओर ध्यान नही देता है दबंग के कब्जे और भवन जर्जर होने से ग्रामीण परेशान हो रहे है उनका कहना है कि अगर भवन इसी प्रकार जर्जर रहा और खाली नही कराया जाता है तो आने वाले दिनो में हम लोगो लड़कियों की आने वाली बारात व अन्य कार्यक्रम कैसे करेंगे.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.