हरदोई- किसानो की समस्याओ के लिये आठ दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक सगंठन के पदाधिकारियो और किसानो के धरने ने कल महापंचायत का रुप ले लिया. किसान यूनियन विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन सण्डीला तह्सील परिसर में चल रहा था जिसमे सण्डीला को जिला बनाने और किसानो की तमाम समस्याओ के लिये हो रहा था. जिसमे आठ दिन से कोई जनप्रतिनिधि और अधिकारी के न पहुंचने से किसान खफा हो गये और महापंचायत करने का फैसला कर दिया।पंचायत में हजारो की संख्या में किसान और महिलाओ ने लाठी डन्डे लेकर पहुंचकर पंचायत को सफल बनाने का प्रयास किया और महापंचायत सफल भी रही. जहां एक ओर किसानो का आना शुरु हुआ तो वही पर अधिकारियो को सुचना मिलते ही मौके पर पहुचना शुरु हो गया। मुख्य अतिथि राकेश सिंह चौहान ने कहा कि किसानो की समस्या के लिये वो संघर्ष करते रहेगे.
[ये भी पढ़ें: ऋण मोचन के तहत सण्डीला तहसील में बांटे गये किसानो को प्रमाण पत्र]
इसके अलावा पंचायत को जिला उपाध्यक्ष अजित सिंह ने कहा किसानो को भीख नही, अधिकार चाहिये. उमेश सूर्या जिलामंत्री जितेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारियो ने सम्बोधित किया और किसी जिलास्तरी अधिकारी के न पहुचने से किसान में रोष व्याप्त था. ज्ञापन लेने सण्डीला उपजिलाधिकारी राकेश कुमार और अन्य अधिकारी पहुचे।
किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने 85 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए कहा अगर 15 दिन के भीतर समस्याओ का निस्तारण नही किया गया तो किसान लखनऊ को कूच करेगे इस मौके पर हजारो महिलाओ के साथ किसानो ने हिस्सा लिया इस दौरान अधिकारियो में संडीला के उपजिलाधिकारी, संडीला के सी0ओ0, खंड विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एंव एसओ संडीला, एसओ कछौना, एसओ अतरौली व फायर ब्रिगेड समेत प्राशासनिक अमला मौजूद हुआ और उनका निस्तारण भी करने का अश्वासन भी दिया.
[स्रोत- लवकुश सिंह]