अवैध नकली देशी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

हरदोई – हरदोई दीपावली त्यौहार के चलते बिलग्राम में एक घी व्यावसाई ने नकली घी बना कर बेचने के लिये तैयार कर डाला लेकिन पुलिस को सुचना हो

Fake ghee

जाने से उस व्यापारी के सारे अरमान धरे के धरे रह गये पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुच कर छापा मारा नगर के मोहल्ला रफैयतगंज में अवैध रूप से नकली देशी घी बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में नकली देशी घी बनाने के सामान सहित आरोपी संचालक रामप्रकाश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा।

[ये भी पढ़ें: आवास के नाम पर लाभार्थियों से धन उगाही हो रहा आपात्रो का चयन]

इस घी को दीपावली के दौरान शहर के अलावा और अन्य जनपदो में भी बेचने की तैयारी थी इस लिये घी का काफी स्टाक भी बरामद हुआ है नगर व आसपास के शहरों और गांवों में बेचा जा रहा था।

पुलिस ने मौके पर 8 टिन नकली विशुद्ध घी, रिफाइंड पाम तेल, सोयाबीन तेल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 2 गैस भट्टी, सिलेंडर, खुशबूदार एसिड, पैकिंग ढक्कन आदि सामान बरामद कर आरोपी संचालक के विरूद्ध खाद्य पदार्थ अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.