हरदोई – हरदोई दीपावली त्यौहार के चलते बिलग्राम में एक घी व्यावसाई ने नकली घी बना कर बेचने के लिये तैयार कर डाला लेकिन पुलिस को सुचना हो
जाने से उस व्यापारी के सारे अरमान धरे के धरे रह गये पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुच कर छापा मारा नगर के मोहल्ला रफैयतगंज में अवैध रूप से नकली देशी घी बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में नकली देशी घी बनाने के सामान सहित आरोपी संचालक रामप्रकाश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा।
[ये भी पढ़ें: आवास के नाम पर लाभार्थियों से धन उगाही हो रहा आपात्रो का चयन]
इस घी को दीपावली के दौरान शहर के अलावा और अन्य जनपदो में भी बेचने की तैयारी थी इस लिये घी का काफी स्टाक भी बरामद हुआ है नगर व आसपास के शहरों और गांवों में बेचा जा रहा था।
पुलिस ने मौके पर 8 टिन नकली विशुद्ध घी, रिफाइंड पाम तेल, सोयाबीन तेल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 2 गैस भट्टी, सिलेंडर, खुशबूदार एसिड, पैकिंग ढक्कन आदि सामान बरामद कर आरोपी संचालक के विरूद्ध खाद्य पदार्थ अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।
[स्रोत- लवकुश सिंह]