Facebook ने बढ़ायी Tinder की दिक्कत, FB जल्द पेश करेगा डेटिंग वाला ऐप

Facebook ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया डेटिंग ऐप लॉन्च करने का ऐलान कर टिंडर की दिक्कतें बढ़ा दी हैं. इस ऐलान का असर टिंडर की पैरेंट कंपनी के शेयर पर भी देखा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Facebook कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को हुए एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस F8 में नए फीचर की जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार इस डेटिंग ऐप के जरिए Facebook मशहूर डेटिंग ऐप टेंडर को बड़ी टक्कर देगा.Tinder vs Facebook dating app

कैलिफोर्निया के सैन जोस शहर में होने वाली अपनी कॉन्फ्रेंस में जुकरबर्ग ने बताया कि यह नया ऐप अन्य प्लेटफार्म की तरह सिर्फ हुक उप करने के लिए नहीं होगा बल्कि इस डेटिंग फीचर को एक रियल और लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो आने वाले समय में बहुत ही कारगर साबित होगा.

जुकरबर्ग ने कहा यूजर्स की प्राइवेसी पर हैं पूरा ध्यान

फेसबुक के सीईओ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम Facebook यूजर के लिए ऐसी जगह बना रहे हैं जहां वे सच्चे रिश्ते बना सकते हैं. और इसकी शुरुआत से ही हमने यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा है. आपके दोस्त आपकी डेटिंग प्रोफाइल को नहीं देख पाएंगे. फ्रेंड लिस्ट के बाहर के डेटिंग प्रोफाइल को यूजर तक लाया जाएगा.
FAcebook dating app

किस तरीके से काम करेगा Facebook का डेटिंग फीचर

कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस क्रॉस ने जानकारी देते हुए कहा कि यूज़र्स इस फीचर को अपनी मर्जी से चल सकता है और यह सुरक्षित होगा. इस कांफ्रेंस में ऐलान के दौरान इसका डेमो प्रोफाइल भी दिखाया गया है. क्रॉक्स के अनुसार यह यूजर के Facebook प्रोफाइल से बिल्कुल अलग होगा और डेटिंग फीचर यूजर के नाम का ही इस्तेमाल करेगा मतलब आपका सरनेम या फिर उपनाम इस प्रोफाइल में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और यह प्रोफाइल केवल उन यूजर को नजर आएगी जो Facebook के डेटिंग फीचर का इस्तेमाल कर रहे होंगे और खास बात यह है कि यह प्रोफाइल फेसबुक न्यूज़ फीड पर नजर नहीं आएगी.

क्या करना होगा डेट के लिए

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस क्रॉस ने कहा कि जब कोई यूजर किसी डेट तक पहुंचने की कोशिश करेगा तो दूसरी ओर से भी प्रतिक्रिया मिलेगी तब ऐसे में यूजर मैसेज के जरिए जुड़ सकेंगे और चैट बॉक्स यूजर के मैसेंजर और WhatsApp प्रोफाइल दोनों से अलग हुआ. हालांकि यह बात अलग है कि जो डेमो प्रोफाइल दिखाई गई है उसमें काफी हद तक टिंडर की जैसी समानताएं हैं.

टिंडर की ओर से आई प्रतिक्रिया

Facebook का डेटिंग फीचर एलान करते ही टिंडर एप की पैरेंट कंपनी मैच ग्रुप की सीईओ मैंडी गिंसबर्ग ने फेसबुक के इस ऐलान के बाद ही तंज कंसते हुए कहा कि यह एक ऐसा वक्त है जहां यूजर की प्राइवेसी और डाटा चोरी को लेकर Facebook घिरा पड़ा है और ऐसे में इस प्रकार का ऐलान करना चौका देने वाला है.

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के डेटिंग एप के ऐलान के बाद ही मैच ग्रुप (टिंडर की ओनर कंपनी) के शेयर 21% तक नीचे गिर गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.