सोशल मीडिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले Facebook से हम सभी भली-भांति चित-परिचित हैं और उसके ओनर को भी हम सभी जानते हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को अब Facebook यूजर भी ब्लॉक कर सकेंगे इतना ही नहीं मार्क जुकरबर्ग के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी अगर यूजर चाहे तो ब्लॉक कर सकता है.
यह तो जाहिर सी बात है अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook पर अगर किसी यूजर को किसी अन्य यूजर से परेशानी होती है तो उसके पास सबसे अच्छा ऑप्शन ब्लॉक होता है मगर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग तथा उनकी पत्नी के संदर्भ में यह ऑप्शन Facebook यूजर के पास नहीं था. लेकिन अब Facebook यूजर को यह इजाजत दी है कि वह मार्क जुकरबर्ग तथा उनकी पत्नी को भी चाहें तो ब्लॉक कर सकते हैं.
हालांकि इस संदर्भ में Facebook का कहना है कि अब तक Facebook द्वारा यह कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं था कि Facebook यूज़र मार्क जुकरबर्ग में उनकी पत्नी को ब्लॉक ना कर सके मगर हकीकत यह है कि फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी को इतनी अधिक बार ब्लॉक किया गया है या फिर यह कहे कि उनकी पोस्ट को इतनी बार लाइक किया गया है कि सिस्टम ने इसे अपने आप ही बंद कर दिया था.
मगर अब Facebook यूजर के पास भी इतनी ऑथरिटी है कि वह चाहे तो Facebook के संस्थापक और उनकी पत्नी को भी ब्लॉक कर सकता है अगर आपको भी फेसबुक के सीईओ की कोई पोस्ट पसंद ना आई हो या फिर कभी Facebook सी होने आपको धोखे से कुछ कह दिया हो तो आप मार्क को भी ब्लॉक कर सकते हैं.