हल्की बारिश से बढ़ी ठंड, उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते शिक्षण संस्थान किए बंद

मंगलवार को हुई हल्की बारिश से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बर्फबारी हुई तो वहीं मैदानी इलाकों में भी इस छिटपुट बारिश के कारण सर्दी का माहौल बना रहा. हालांकि इस समय हुई बारिश फसलों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है मगर यातायात के लिए इस बारिश में थोड़ी समस्या पैदा की और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण कोहरा व्याप्त रहा.Snowfallउत्तराखंड के कई इलाकों व्यास, हेमकुंड, पिंडारी, ओली और गंगोत्री सहित कई इलाकों में काफी बर्फ गिर रही है और कहीं कहीं तेज बारिश तो कही हल्की बारिश भी हो रही है. इस बारिश की वजह से बढ़ती ठंड को देखकर राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है और पूरे दिन बादल छाए रहने के कारण तापमान बहुत तेजी से गिरा तथा लोग घरों में दुबके रहे. तापमान इतना गिर गया कि पानी पाइप के अंदर ही जमने लगा.

अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी की तो दिल्ली में भी हल्की बारिश और कोहरे के कारण काफी ठंड रही जिस कारण सड़कों पर भी भीड़ कम दिखाई दिए लोग घरों में दुबके रहे शहर का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अगर बात करें हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आसपास के इलाकों कि तो सिरमौर, सोलन, जैसे इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंड बहुत तेजी से बढ़ी तापमान कुछ इस कदर गिरा कि कश्मीर के कारगिल में तापमान शून्य से 19.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया लेह में तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस कम रहा और श्रीनगर में शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान दर्ज किया गया.

हालांकि इस बारिश ने यातायात और लोगों को परेशान तो किया ही मगर साथ ही फसलों के लिए यह बारिश काफी अच्छी मानी जा रही है और सभी की कपकपाती जुबान यही कह रही हैं कि ठण्ड लौट आयी हैंPhirBhiNews Whatsapp Banner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.