वर्ष 2018 का अनोखा तोहफा जिसे लेना न भूलें

नया साल आते ही सभी अपने पूरे वर्ष कुछ पूरे किए जाने वाले और कुछ अगले वर्ष तक लिए जाने वाले वादे और प्रण करने का काम सबसे पहले करते हैं। आप भी शायद कुछ ऐसा ही या तो अब तक कर चुके होंगे या करने वाले होंगे। आइये आपकी इस काम में कुछ मदद करते हैं। नए साल में लिए जाने वाले प्रण वो इच्छा, काम या कुछ ऐसा होता है जो आप करना चाहते हैं।

New Year Travel

एक काम ऐसा है जिसे आप चाह कर भी नहीं कर सकते हैं। जब आपके पास समय होता है, तब छुट्टी नहीं मिलती और जब कार्य से अवकाश मिलता है तो कहीं जगह नहीं मिलती जहां आप अपनी रोज की थकान को मिटा कर अपने तन-मन को ताजा कर सकें। शायद आप जानते हैं की वर्ष 2018 आपके लिए एक ऐसा तोहफा लेकर आया है जिससे आपकी जिंदगी में एक नयी ताजगी भर सकती है। यह तोहफा है हर दूसरे महीने मिलने वाला लंबा वीक एंड जो आपको कहीं भी जाकर अपनी थकान उतारने का मौका देता है। आइये आपको पूरे वर्ष में अपनी यात्रा की योजना बनाने में सहायता करें:

 जनवरी 2018 :

जनवरी 2018 में 20 से 22 तारीख तक आप अपने नजदीक के शहर जो लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय करके कुछ मौज मस्ती कर सकते हैं। यह दूरी आप बहुत आसानी से 2 से 3 घंटे के समय में पूरा कर सकते हैं। दिल्ली के पास ऐसी जगह आगरा और राजस्थान हो सकती है जहां आप इन तारीखों में जा सकते हैं। 22 तारीख, सोमवार को बसंत पंचमी की छुट्टी (अगर होती है ) के कारण आप तीन दिन उत्तराखंड के किसी भी हिल स्टेशन का आनंद ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त जिन लोगों को शनिवार की छुट्टी होती है वो 26-28 जनवरी में भी अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। इसी सप्ताह में जयपुर में लिट्रेचर फेस्टिवल का आनंद लिया जा सकता है। लेकिन यदि आप चाहें तो हवाई यात्रा के द्वारा आप गोवा, पोण्डेचेरी या बागों के शहर बंगलुरु में भी खुशी ढूंढ सकते हैं।

फरवरी 2018 :

फरवरी के महीने में गुलाबी ठंडक का आनंद लेने के लिए आप एक दिन का अवकाश लेकर चार दिनों तक अपने परिवार के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं। 12 फरवरी का अवकाश लेकर आप 13 फरवरी की शिवरात्रि का पर्व मनाने के लिए 10 फरवरी को ही अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। इन चार दिनों के लिए राजस्थान में शुरू होने वाले सूफी स्प्रिंग फेस्टिवल का भरपूर आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप चाहे तों इन चार दिनों में गुजरात के रणोत्सव में भी भाग ले सकते हैं।

मार्च 2018:

भारत में रंगों और खुशियों का त्योहार होली बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार आपके लिए छुट्टियों की सौगात भी लेकर आया है। मार्च 1 और 2 को होली तथा 3-4 शनिवार और रविवार होने के कारण आपको मस्ती के लिए चार दिन देता है। यह अवसर है आपके लिए होली का त्योहार कसौली, नैनीताल की वादियों में मनाने का। अगर आप अधिक उत्साही हैं तो ओरछा का किला भी आपको होली के रंगों से रंगने की दावत देता है। इसके अतिरिक्त 29 मार्च को महावीर जयंती और 30 तारिख को गुड फ्राइडे के साथ शनिवार और रविवार आपको गोवा के समुद्र तटों का आनंद ले सकते हैं।

अप्रैल 2018:

पूरे माह काम करने की थकान को उतारने का मौका आपको 30 अप्रैल पर बुध पूर्णिमा और 1 मई को लेबर डे के अवकाश देता है। यह चार दिन आपको गर्मी की शुरुआत को शान से मनाने का मौका देते हैं और आप इसके लिए नजदीक के किसी भी हिल स्टेशन का चयन कर सकते हैं।

जून 2018 :

15 जून को ईद उल फ़ितर का पर्व आपको गर्मी की तपन से छुटकारा पाने का मौका देता है। इस पर्व के साथ आपको शनिवार और रविवार का अवकाश भी मिल रहा है। यह तीन दिन आप पूर्वी भारत की सुंदरता देखने के लिए निश्चित कर सकते हैं।

अगस्त 2018:

बारिश की सौंधी खुशबू के साथ ही अगस्त 2018 का महीना आपके लिए एक नहीं दो बड़े वीक एंड की सौगात ले कर आया है। अगस्त 16 और 17 का अवकाश लेकर आप 15 अगस्त से 19 अगस्त तक का समय परिवार के साथ मना सकते हैं। इस समय आप रोहतांग पास की बर्फीली खूबसूरती को आत्मसात कर सकते हैं। लेह और लद्दाख भी इस समय आपकी बाट जोहते हैं।

इसके साथ ही 23-24 अगस्त की छुट्टी लेकर आप 22-26 अगस्त तक के समय में लखनऊ या हैदराबाद की बिरयानी का मजा ले सकते हैं।

सितंबर 2018 :

इस वर्ष आप जमाष्टमी का त्योहार मथुरा या वृन्दावन जाकर मना सकते हैं। 3 सितंबर 2018 को जन्माष्टमी का त्योहार आपको शनिवार और रविवार के साथ मिल रहा है। इस समय आप चाहें तो द्वारिकाधीश के दर्शन के लिए गुजरात भी जा सकते हैं।

यदि यह अवसर आपके हाथ से निकल जाये तो परेशान न हों। आप 14 सितंबर का अवकाश लेकर 13-16 सितंबर तक का समय मुंबई या पुणे जा कर गणेशोत्सव का आनंद ले सकते हैं।

यही महीना आपको एक और अवसर देता है।  2 अक्तूबर को गांधी जयंती के साथ, 1 अक्तूबर की छुट्टी आपको 29 सितंबर से 2 अक्तूबर का समय मध्यप्रदेश का मांडू जाने का अवसर देता है।

अक्तूबर 2018:

भारत में यह महीना नवरात्रि का महीना होता है। इसलिए इस समय यदि आप अपने टिकट 18-21 अक्तूबर के लिए बुक कर देते हैं तो आप कलकत्ता का दुर्गा पूजा महोत्सव का आनंद ले सकते हैं। नेपाल और सिक्किम में दशहरा का आनंद लेने का यह सर्वोत्तम समय है।

नवंबर 2018:

यदि आप विदेश घूमने जाना चाहते हैं तो नवंबर का महीना इसके लिए सबसे अच्छा अवसर है। 5-9 तक दीवाली पर्व का अवकाश आपको 3-11 नवंबर तक का समय देता है। यह समय मलेशिया, बाली या सिंगापूर, पेरिस, दुबई आदि जाकर मस्ती करने में बिताया जा सकता है।

दिसंबर 2018:

वर्ष के अंत का समारोह मनाने के लिए आपको 24 दिसंबर की छुट्टी लेनी होगी। इस प्रकार आप 22-25 दिसंबर तक मुंबई, गोवा, दुबई या पेरिस में नए साल के स्वागत का जश्न माना सकते हैं।

तो देर न करके अपने टिकट आज ही बुक कर लें और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे सबके साथ साझा करना न भूलें ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.