हरदोई जिले में नकल रोकने को बाइक से निकले डीएम और एसपी

हरदोई- बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिये जिलाधिकारी हरदोई श्री पुलकित खरे और एसपी हरदोई विपिन कुमार मिश्रा आज बाइक से परीक्षा केंद्र पर पहुचे तो वहाँ पर भगदड़ मच गई। जिलाधिकारी ने इस बार खुद ही नकल पर नकेल कसने के लिये प्रयासरत है बताते चले कि जिलाधिकारी ने आज सुबह की पाली में बाइक से ही परीक्षा केंद्र पर पहुचे।DM Pulkit Khare With SPजनपद के सण्डीला तहसील क्षेत्र के बेहंदर ब्लाक कासिमपुर थाना क्षेत्र के संतोष कुमार इण्टर कालेज में सुबह की पाली में परीक्षा चल रही थी की तभी जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसपी बाइक से स्कूल पहुच गये किसी को भी जानकारी नही हुई स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया कर्मचारी सब इधर उधर भागने लगे बताते चले की आज जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रो का सघन चेकिंग की जिसमे सण्डीला के एक परीक्षा केंद्र पर के लड़की अपनी बहन की जगह पर परीक्षा देती मिली।

आज सुबह की पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी का पेपर था। डीएम ने सण्डीला क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल कर भ्रमण किया जिससे नकल माफियाओ में हड़कम्प मच गया जिलाधिकारी की इस कार्यवाही की जनपद के लोगो ने सराहना की है और लोगो ने एक ईमानदार अधिकारी की छवि दिखती है जिलाधिकारी एक कड़े मिजाज के अधिकारी माने जाते है।

वैसे भी हरदोई जिला पूरे प्रदेश में नकल के लिये प्रसिद्ध है और इस जिले में नकल का कारोबार कुछ इस प्रकार था कि जो छात्र कही से नही पास होता था वो हरदोई में आकर पास हो जाता था इसीलिये इस पर पहले ही दिन परीक्षा छोड़ने में भी जिला पहले स्थान पर रहा था जिस प्रकार से नकल न होने से पास की गारण्टी लेकर परीक्षा कराने वालो के इस बार होश उड़े उड़े से है तो वही पर छात्रो ने इस बार का प्रश्न पत्र को सरल बताया है।

लोगो ने फिल्मी स्टाईल में गाया

लोगो ने जिलाधिकारी के कार्य को देखते हुए उनकी सराहना कि और फ़िल्मी अंदाज में गाना गेट हुए कहा कि ‘बहुत देर कर दी हुजूर आते आते’। लोगो ने जिलाधिकारी को सिंघम वाले अजय देवगन भी बताया। डीएम के इस कार्य की लोगो ने जमकर की तारीफ।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.