हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे के दवारा आज शीतकालीन रात्रि भ्रमण कार्यक्रम के तहत बावन ब्लाक के महरेपुर, साण्डी के महितापुर, हरपालपुर के इकनौरा गाँव में जिलाधिकारी ने शीतकालीन रात्रि भ्रमण कर लोगो की समस्याये सुनी व कुछ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
बावन गाँव में इक्काठा सैकडो की संख्या में लोगो ने अवैध कब्जा, पेंशन का न मिलना, कोटेदारो द्वारा राशन तेल का वितरण करके के कालाबाजारी करने और स्वास्थ्य आदि लेकर समास्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियो से बात करके मौके पर ही शिकायतो का निस्तारण करन का प्रयास किया और कुछ शिकायतो का बाद में जाँच कराकर निस्तारण कर समास्या का निदान कराने का आश्वासन दिया।
इसके बाद जिलाधिकारी हरपालपुर विकास खण्ड के गाँव इकनौर पहुचे जहाँ पर ग्रामीण ने जिला अधिकारी को शिक्षा को लेकर समास्या बताई और बताया की शिक्षा व्यवस्था वैसे तो ठीक है लेकिन गाँव में कोई सरकारी इण्टर कालेज न होने के कारण बेटियो को बाहर पढने के लिये भेजना पड़ता है इस पर जिलाधिकारी ने विचार करने की बात कही।
लोगो ने अवैध कब्जे की भी शिकायते की इस पर जिलाधिकारी ने जाँच करा कर कब्जे दारो पर कार्यवाही की बात कही उसके बाद जिलाधिकारी साण्डी ब्लाक के महितापुर गाँव पहुचे यहाँ भी काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे लोगो ने एक एक कर गाँव की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिसमे ज्यादातर शिकायते आपात्रो को आवास दिये जाने की थी इस पर जिलाधिकारी ने जाँच कराकर दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही की बात कही।
[स्रोत- लवकुश सिंह]