भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. जिसके लिए भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक, शिखर धवन और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है. जबकि लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम से बाहर रखा गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने लोकेश राहुल की जगह विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खिलाने का फैसला किया है. चयनकर्ताओं ने कहा पिछले कुछ समय से दिनेश कार्तिक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि लोकेश राहुल को टीम से बाहर रखने की कोई बड़ी वजह नहीं है ना ही उनके प्रदर्शन की वजह से उन्हें बाहर रखा गया है.
लोकेश राहुल भारतीय पारी की शुरुआत करते हैं या फिर नंबर 3 पर खेलने के लिए आते हैं किन्तु इस जगह पहले से ही अजिंक्य रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हमें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूत करना था. जिसके लिए दिनेश कार्तिक एक अच्छा विकल्प हमारे पास थे आने वाली सीरीजों में हम लोकेश राहुल की जगह को स्थिर रखना चाहते हैं और आने वाले समय में लोकेश राहुल को टीम में एक नियमित बल्लेबाज के तौर पर देखा जाएगा.
अगर दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले कुछ टाइम से घरेलू क्रिकेट में वह अच्छा खेल दिखा रहे हैं. जिसकी बदौलत उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम में जगह दी गई थी. उस प्रदर्शन को मध्य नजर रखते हुए चयनकर्ताओं ने अब दिनेश कार्तिक को मध्यक्रम की बल्लेबाजी के लिए चुना है और उनसे उम्मीद जताई है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.


















































