IND vs BAN: दिनेश कार्तिक ने जिस गेंदबाज के ओवर में ठोके 22 रन उसने मांगी फैंस से माफी

बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नागिन डांस करना इतना महंगा पड़ेगा यह शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था निराश ट्रॉफी फाइनल मैच में बांग्लादेश को मिली करारी हार के बाद तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने भारत से मिली इस हार का जिम्मेदार खुद को ठहराते हुए प्रशंसकों से माफी मांगी है.rUBEL

रुबेल ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा है कि मेरी खराब गेंदबाजी के कारण भारतीय खिलाड़ियों को दिए गए 22 रन ही बांग्लादेश की हार का मुख्य कारण बने हैं और इन सब के लिए मैं जिम्मेदार हूं जिसके कारण भारत ने उन के पंजों से जीत को छीन लिया. बांग्लादेश समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ को दिए एक बयान में रुबेल ने कहा मैं इस हार से बेहद खराब महसूस कर रहा हूं मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस हार का कारण मैं बनूंगा हम फाइनल में जीत के करीब थे मगर मेरे खराब परफॉर्मेंस की वजह से मेरी टीम हार गई.

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का कहना है कि इसमें रुबेल का कोई भी कसूर नहीं है बस वजह इतनी है कि भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बेहतरीन और दमदार पारी हमारे हाथ से जीत को छीन कर ले गई और मैच में ऐसा होता रहता है कि एक टीम को हारना ही पड़ता है तभी दूसरी टीम जीती है. हमने और हमारी टीम ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की मगर भारतीय टीम का नसीब ज्यादा अच्छा था.

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस मैच में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाते हुए 8 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 29 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और निराश ट्रॉफी 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. उधर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि दिनेश कार्तिक हर तरीके की स्तिथि में खेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.