नॉर्थ कोरिया में इस समय तानशाही का बहुत बड़ा दौरा चल रहा है, जिसका कारण किम जोंग उन है. कहा जाता है कि सनकी किम जोंग उन के खिलाप कोई भी नहीं जाता है और अगर गलती से भी कुछ ऐसा करता है तो उसके लिए बहुत बड़ी सजा तय की जाती है. किम जोंग नार्थ कोरिया का ऐसा लीडर है जिसके फैसले के खिलाफ जाना लोगों में दहशत फैला सकता है.
किम-जोंग का जन्म 8 जनवरी 1983 प्योंगयांग, उत्तर कोरिया में हुआ था. इसके परिवार का नॉर्थ कोरिया में बहुत समय से ही तानाशाही चल रही है जो लोगों को भड़काने और डराने में कोई भी कसर नहीं छोडती है. हम इंडियन बहुत ही अच्छे डेमोक्रेसी में रह रहे हैं जो आप को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाती है. यहां सबसे बड़ा संविधान है जो लोगों को पूरी व्यवस्था प्रदान करता है. अपने संविधान के अनुसार जुल्म करने वाला चाहे कोई भी हो वो सजा का हक़दार है.
नॉर्थ कोरिया में किम जोंग के डर से परेशान जनता बहुत ही जल्द किम जोंग से छुटकारा पाना चाहती है. किम जोंग इतना सनकी आदमी है जिसने कुछ छोटे कारण से अपने फूफा को भी मरवा दिया है. इसकी सनक की कोई हद नहीं है जो कहीं तक भी पहुँच सकती है. यह अपना सारा पोलिटिकल या कोई दूसरा डिसीजन अपनी बहन के अनुसार ही लेता है.
किम-जोंग की बहन किम-यो-जोंग का नार्थ कोरिया में बहुत ही बड़ा रुतवा है. कहा जाता है कि किम-जोंग की बहन जब कॉलेज में पढ़ाई करती थी तब उसका वहां बहुत ही बड़ा रुतवा था. किम-यो-जोंग जब रास्ते से चलती थी तो उसके लिए पूरे बच्चे किनारे खड़े हो जाते थे और वह अकेले ही उस रास्ते से गुजरती थी.
एक बार किम-यो-जोंग की बहन को किसी लड़के का गलती से पैर टच हो गया था, तो किम-यो-जोंग ने अपने भाई से कहकर उस लड़के का पैर ही कटवा दिया था.
किम-जोंग का जलवा नार्थ कोरिया में तानाशाही का ऐसा दौर चल रहा है कि वहा की जनता किम जोंग के खिलाफ अगर कुछ बोले तो वह उसका जुबान निकाल सकता है.