विश्व हिन्दी दिवस, हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये

विश्व हिन्दी दिवस
Hindi Diwas

विश्व हिन्दी दिवस (विश्व हिंदी दिवस) प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है. विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं, सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं. विश्व में हिन्दी का विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1974 को नागपुर में आयोजित हुआ तब से ही इस दिन को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने तथा हिन्दी के प्रति प्रवासी भारतीयों के भावुकतापूर्ण व महत्त्वपूर्ण रिश्तों को और अधिक गहराई व मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से १९७५ में विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शृंखला आरम्भ की गयी. इस बारे में तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्रीमती इन्दिरा गान्धी ने पहल की थी.
पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के सहयोग से नागपुर में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी एवं स्वतन्त्रता सेनानी विनोबा भावे ने अपना विशेष सन्देश भेजा.

पहला विश्व हिन्दी सम्मेलन – १० जनवरी से १४ जनवरी १९७५ तक नागपुर में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में ३० देशों के कुल १२२ प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

दूसरे विश्व हिन्दी सम्मेलन – का आयोजन मॉरीशस की धरती पर हुआ। भारत के अतिरिक्त सम्मेलन में १७ देशों के १८१ प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया

तीसरे विश्व हिन्दी सम्मेलन – का आयोजन भारत की राजधानी दिल्ली में २८ अक्टूबर से ३० अक्टूबर १९८३ तक किया गया.

चौथे विश्व हिन्दी सम्मेलन – का आयोजन २ दिसम्बर से ४ दिसम्बर १९९३ तक मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई में आयोजित किया गया.

पाँचवें विश्व हिन्दी सम्मेलन – का आयोजन हुआ त्रिनिदाद एवं टोबेगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित किया गया.

छठा विश्व हिन्दी सम्मेलन – लन्दन में १४ सितम्बर से १८ सितम्बर १९९९ तक आयोजित किया गया.

सातवें विश्व हिन्दी सम्मेलन – का आयोजन हुआ सुदूर सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो में आयोजित किया गया.

आठवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन – १३ जुलाई से १५ जुलाई २००७ तक संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी न्यू यॉर्क में हुआ.

नौवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन – दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहांसबर्ग में आयोजित किया गया.

दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन के आयोजन की घोषणा हो चुकी है। यह 10 से 12 सितंबर तक भोपाल में हुआ। दसवें सम्मेलन का मुख्य कथ्य (थीम) था – ‘ हिन्दी जगत : विस्तार एवं सम्भावनाएँ ‘।

११वाँ विश्व हिन्दी सम्मीलन मॉरिशस में आयोजित किया गया.

‘भाषा विश्वं योजयति’   हिंदी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.