दर्जीकुआं चौकी क्षेत्र में दबंगों ने ढाया कहर,घर में घुसकर की तोड़फोड़

derji kuaa

गोण्डा : दर्जीकुआं चौकी क्षेत्र में दबंगों ने ढाया कहर,घर में घुसकर की तोड़फोड़,महिलाओं को भी पीटा। महिला व उसकी दो पुत्रियों को लाठी डंडे से पीटा, पुलिस ने दर्ज किया एनसीआर।

कोतवाली देहात के दर्जीकुआं चौकी क्षेत्र के कोयली जंगल गांव की सुमन गुप्ता के घर पर गांव के ही कुछ दबंगों ने धावा बोल दिया और घर में मौजूद सुमन तथा उसकी दो पुत्रियों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, दबंग घर में लगी एलसीडी व सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए तथा नगदी भी उठा ले गए।

गोण्डा ,दर्जीकुआं पुलिस चौकी क्षेत्र के कोयली जंगल गांव निवासिनी सुमन गुप्ता पत्नी संतोष कुमार गुप्ता ने कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर दी है जिसमें कहा है,कि 22 फरवरी को उसका पति घर पर नहीं था। वह अपनी दो बेटियों के साथ घर पर थी। इस बीच शाम करीब 5 बजे गांव के ही अशर्फी लाल यादव पुत्र गंगाराम यादव, मदनलाल यादव पुत्र बाबूलाल, लालबहादुर यादव पुत्र रामानंद यादव, किशनलाल यादव पुत्र तुलसीराम यादव आदि लाठी-डंडा लेकर उसके घर पर चढ़ आए और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज देने लगे। घर में लगा सीसीटीवी कैमरा व एलसीडी के साथ ही अन्य सामान तोड़ दिए। आरोप है कि नगदी भी उठा ले गए। विरोध करने पर महिला सुमन गुप्ता तथा उसकी पुत्री प्रियंका (17 वर्ष) व लक्ष्मी (13 वर्ष) को भी बुरी तरह मारापीटा, जिसमें सुमन के हाथ व कंधे के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी काफी चोटें आई हैं। घटना की तहरीर दर्जीकुआं चौकी पर दी गई लेकिन पुलिस ने दबंगों के खिलाफ सिर्फ एनसीआर दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने 107/116 के तहत कार्रवाई की है जबकि उक्त लोगों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।

बृजेश सिंह फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.