उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिले में दौरा कई कार्यक्रमों में की शिरकत

हरदोई- सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सूबे के उपमुख्यमंत्री कार से जिले पहुंचे मुख्यमंत्री सब से पहले बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशू के देवनपुर स्थित आवास पर पहुचे उपमुख्यमंत्री अभी हाल ही में विधायक के भाई के म्रत्यु होने के खबर के बाद उपमुख्यमंत्री ने आज पहुचे थे.

केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने ने विधायक के परिवार को संत्वाना दी और दुःख व्यक्त किया जिसके बाद जनता की समस्या सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री माधौगंज में रुककर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाक़ात की इसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजनमिश्र के आवास पर शिष्टाचार मुलाक़ात के बाद कलेक्टर परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री रजनी तिवारी के स्कूल द कम्ब्रिज पब्लिक स्कुल के उदघाटन समारोह में पहुचे जहा पर डिप्टी सीएम् ने जन सभा को भी संबोधित करते हुए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बहुत ही संझेप में सरकार की नीतियों और योजनाओं के बार में जानकारी दी. उन्होंने कहा सभी योजनाएं हर गरीब तक पहुंचाई जाए उन्होंने यह भी कहा जनता से कोई अधिकारी अगर घूस लेता है तो उसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर डालें 24 घंटे के अन्दर उस दोषी अधिकारी पर कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा भ्रष्टाचारियों की जगह कुर्सी पर नहीं जेल में होगी. उदघाटन के मौके पर विधयाक रजनी तिवारी ने कहा की कैंब्रिज स्कूल में दिव्यांग बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा की सरकार ने काम किया है इसी लिए केंद्र में मोदी सरकार को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक हो रहा हो विदेशो तक में मोदी जी को रोकने के लिए प्रयास किये जा रहे है विपक्षी कितना भी चिल्लाए लेकिन जनता जान चुकी है की विकास कौन कर रहा है.

सपा बसपा के गठबंधन को डिप्टी सीएम ने ठग बंधन बताया. मंच पर नहीं पहुचे श्याम प्रकाश कार्यक्रम के दौरान गोपामऊ विधयाक श्याम प्रकाश मंच पर नहीं पहुचे लोगो में चर्चा है की जिलाध्यक्ष के साथ मन मिटाव के कारण श्याम प्रकाश नहीं पहुचे. मौक़ा था शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी के स्कुल के उदघाटन समारोह का जहां जिले के सभी विधयाक पदाधिकारी मौजूद थे लेकिन श्याम प्रकाश का मंच पर न होना एक बार फिर जिले में भाजपा में आपसी फूट का अंदाजा कराती है और जिले भाजपा में सब कुछ ठीक न होने का संदेश भी दे रही है.

डीएम-एसपी को मंच पर जाने से रोका उदघाटन समारोह में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को डिप्टी सीएम के सुरक्षा गार्ड ने मंच पर जाने से रोक दिया जिस पर जिलाधिकारी और गार्ड से नोक झोक होने लगी जिस पर मंच पर मौजूद लोगो ने मंच पर आने के लिया कहा और गार्ड को रोका.

डिप्टी सीएम ने अपने भाषण में भी कहा की हमारी सरकार कार्यकर्ताओ से बनी है न कि अधिकारियों से इस लिए कार्यकर्ता का ही राज है इस लिए हमारा कोई भी कार्यकर्ता किसी अधिकारी के कार्यालय पहुचे उसका कार्य तुरंत किया जाए और सम्मान के साथ बैठाया जाए क्योकि हमारी सरकार कार्यकर्ताओ से बनी है. इस लिए कार्यकर्ताओ का राज है. अब सवाल ये उठता है. कि एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी कहते है की प्रशासन का राज है और डिप्टी सीएम कहते है कार्यकर्ताओ का राज है आखिर किसका राज है.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.