12 अक्टूबर को चोरी हुई दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की कार 14 अक्टूबर को गाजियाबाद के मोहन नगर से बरामद हुई. 12 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल की ब्लू वैगनआर दिल्ली सचिवालय के सामने से चोरी कर ली गई थी जो 14 अक्टूबर यानी 2 दिन बाद गाजियाबाद के मोहन नगर में मिली.
[Image Source : ANI]
दिल्ली CM कार चोरी हो जाने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. लोगों द्वारा प्रशासन पर यह सवाल भी खड़ा किया गया कि जब दिल्ली CM की कार तक चोरी हो सकती है तो ऐसे में आम जनता किस प्रकार से सुरक्षित है.
Blue Wagon R car which was earlier used by Arvind Kejriwal and had been stolen on Oct 12 has been recovered from Ghaziabad pic.twitter.com/MFgvvrUdWe
— ANI (@ANI) October 14, 2017
कार चोरी हो जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के गवर्नर अनिल बैजल को एक खत में लिखा था जिस खत के माध्यम से केजरीवाल ने राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़ा किया.
[ये भी पढ़ें: चोरों ने किया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ब्लू वैगनआर का सफाया]
गाजियाबाद पुलिस केजरीवाल की ब्लू वैगनआर को दिल्ली पुलिस को सौंपा की उसके बाद दिल्ली पुलिस इस कार को अरविंद केजरीवाल के हवाले करेगी. यही वह कार है जिसका उपयोग 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के समय किया गया था.