हॉलीवुड के लिए बॉलीवुड को छोड़ दूँ यह मेरा फैसला नहीं: दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone: It's not my decision to flaunt Bollywood for Hollywood

हालही में दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ आई है. प्रियंका चोपड़ा के बाद दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड में अपना कदम रखा है. दीपिका पादुकोण का कहना है कि वो कभी भी हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के लिए बॉलीवुड को नहीं छोडूंगी. उनका यह भी कहना है की उनकी घर और पहचान बॉलीवुड से ही है. मेरे इस बयान में कोई भी बदलाव नहीं आएगा. मैने हॉलीवुड में अपने काम को बढ़ाने और सभी परिस्थितियों में अलग अलग लोगों के साथ काम के अनुभव के लिए कदम रखा.

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने यह भी कहा, मुझे लगता है कि फ़िल्मी दुनिया में लोग अपनी कहानी और अपने अनुभव को लोगों के साथ साझा करते है. मेरे लिए यह एक बहुत ही शानदार अवसर रहा है. दीपिका को यहां सीएनबीसी-टीवी 18 इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स समारोह में एंटरटेनमेंट लीडर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया. दीपिका से जब यह पूछा गया की आप विन डीजल और सुपरस्टार शाहरुख खान में से किसी एक को चुनने के बोला बोला जाए. तो उन्होंने दोनों को चुनना पसंद किया.

आपको बता दें कि दीपिका ने कहा है उनकी वित्तीय संबंधी सभी चीजों का ध्यान उनके पिता और दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी रहे प्रकाश पादुकोण रखते हैं. दीपिका अपना पूरा ध्यान अपने काम में लगाती है. दीपिका को संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ में देखा जाएगा. इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएँगे. इस समय फिल्म की शूटिंग में काफी दिक्कते आ रही है. मगर इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए हम येही कहना चाहेंगे की जल्द से जल्द इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.