किसी को भी प्यार दिन, महीना या साल को ध्यान में रखकर नहीं होता है. प्यार तो बस हो जाता है. प्यार किसी को समय देखकर नहीं होता है यह तो वह एहसास है जो आपको आपके पार्टनर के लिए होता है, और इस एहसास को और भी खास बनाने में जो महीना सबसे कारगर है वह है दिसंबर का महीना होता है.यह महीना सबसे ज्यादा कपल द्वारा पसंद किया जाता है. मगर दिसंबर का महीना है जिसमे ज्यादातर लोग रोमांटिक हो जाते हैं. दिसंबर के महीने में अक्सर कपल्स का मूड बाकी महीनों के मुकाबले ज्यादा खुशनुमा और आशिकाना रहने लगता है. जो दो दिलों को एक करने में बहुत मदद करता है आज हम आपको बताएंगे कि दिसंबर को आखिर क्यों सबसे ज्यादा रोमांटिक महीना माना जाता है.
दोस्तों जैसा हम सब जानते हैं कि दिसंबर का महीना साल का आखिरी महीना होता है, जहां लोग पुराने गिले-शिकवे को भुला कर एक नई शुरुआत करते हैं. हर तरफ खुशी का माहौल होता है इसलिए दिसंबर महीने को प्यार का महीना भी माना जाता है.दिसंबर में बहुत से त्योहार होने के कारण सभी कपल्स एक दूसरे के लिए सरप्राइज तथा गिफ्ट भी तैयार करते हैं. जो कि उनके रिलेशनशिप को और भी ज्यादा गहरा बनाती है. साथ साथ कपल्स को पहले से ज्यादा करीब लाने में भी मदद करती है.
दोस्तों नए साल की शुरुआत के साथ में सभी कपल्स नए साल की खुशी में लोग एक दूसरे से नए-नए वादे करते हैं.जो उनके रिश्ते को जो और भी खास बना देती हैं. उनके प्यार को पहले से बहुत ज्यादा गहरा बना देती है जो किसिस भी कपल के लिए बेहद जरुरी हैं.एक रिसर्च के मुताबिक ये भी पता चला है की कि सर्दी के मौसम में हमारे शरीर के हार्मोन्स में बहुत से परिवर्तन आ जाता हैं. यदि ऐसे में कोई लड़का और लड़की किसी को पसंद करते है या प्यार करते है तो वो इस दिसंबर के महीने में एक दूसरे के ज्यादा करीब होने लगते हैं.
दिसंबर में बहने वाली ठंढी हवाएं पार्टनर की तरफ जयादा आट्रेक्ट करती हैं. कपल्स एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करंते हैं, पार्टी करते हैं. ऐसे में ही कपल्स दूर देश घूमे-फिरने भी जाते है. जहा पर वो सिर्फ एक दूसरे के साथ अपने खास पलों का आंनद लेते हैं. जिससे उनका प्यार और गहरा हो जाता है. शायद इसलिए ही दिसंबर को प्यार का महीने कहते हैं.