बॉलीवुड में माँ के रोल के लिए मशहूर रीमा लागू का आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया.
करीब सुबह 1 बजे उन्हें छाती में दर्द की शिकायत के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और सुबह करीब 4 बजे उनकी हार्ट अटैक के कारण उनका निधन मौत हो गया.
1958 में जन्मी रीमा लागू को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और उन्होंने अपने दसवीं के पढ़ाई के बाद से ही टीवी सीरियलों में अभिनय करना शुरू कर दिया था. पहला रोल उनका एक मराठी स्तर पर था, धीरे धीरे उनके दमदार अभिनय के कारण उनको अपने अच्छे रोल मिलने शुरू हो गए और 1988 में उन्होंने अपना बॉलीवुड में पहला किरदार कयामत से कयामत तक में जूही चावला की माँ के रूप में निभाया.
फिर धीरे धीरे उनका बॉलीवुड से माँ के रूप में नाता जुड़ता गया और फिल्म हम साथ साथ है में उन्होंने सलमान खान की माँ का रोल निभाया जिसकी काफी सराहना हुई और वो बॉलीबुड में माँ और सास के रोल के लिए चर्चित हो गयी.
उनकी शादी एक मराठी एक्टर विवेक लागू से हुए शादी के कुछ साल बाद ये दोने अलग हो गए उनकी एक बेटी जिसका नाम मृण्मयी है जोकि एक मंच और फिल्म अभिनेत्री होने साथ साथ एक थियेटर डायरेक्टर भी है.
उन्हें तू तू मैं मैं (1994-2000) टीवी सीरियल में अपने हास्य अभिनय के कारण इंडियन टेली अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल से नवाजा गया. उन्होंने अनपे इस जीवनकाल में 9 सीरियल और 20 से ज्यादा फिल्मो में अभिनय किया और आज सुबह 4 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड और टीवी सीरियल जगत उनके इस महत्वपूर्ण योगदान का सदा आभारी रहेगा.
विशेष:- ये पोस्ट इंटर्न कुमुद सिंह ने शेयर की है जिन्होंने Phirbhi.in पर “फिरभी लिख लो प्रतियोगिता” में हिस्सा लिया है, अगर आपके पास भी है कोई स्टोरी तो इस मेल आईडी पर भेजे: phirbhistory@gmail.com